img-fluid

खराब फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल टी20 में बरकरार रख पाएंगे उपकप्तानी? सैमसन के होने से बढ़ा दबाव

December 20, 2025

नई दिल्ली। भारतीय टीम (Indian Team) के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में चल रहे हैं। गिल चोटिल होने के कारण दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ पांचवां टी20 मैच नहीं खेल सके थे और उनकी जगह संजू सैमसन (Sanju Samson) को प्लेइंग-11 में जगह मिली थी। सैमसन ने अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharrma) के साथ पारी की शुरुआत की और एक बार फिर टीम में अपनी उपयोगिता साबित की। इससे गिल पर दबाव बढ़ रहा है।

अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए शनिवार को भारतीय टीम का एलान होना है। इसमें कोई शक नहीं है कि गिल इस टीम का हिस्सा होंगे, लेकिन जिस तरह से सैमसन ने उनकी अनुपस्थिति में मौके का फायदा उठाया है उससे इस पर संशय होने लगा है कि गिल टी20 टीम के उपकप्तान बने रहेंगे या नहीं। सैमसन ने बल्लेबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया और फिर जितेश शर्मा के उपस्थित रहने के बावजूद उन्हें विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई। इससे गिल पर दबाव बढ़ा होगा। माना जा रहा है कि भारतीय थिंक टैंक टी20 विश्व कप और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए गिल की उपकप्तानी की स्थिति पर फिर से विचार कर सकता है।


लखनऊ में नेट सत्र के दौरान गिल के पैर की अंगुली में चोट लग गई थी जिसके बाद सैमसन ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर वापसी करते हुए सीरीज के पांचवें और अंतिम महत्वपूर्ण मैच में 22 गेंद में 37 रन बनाए। ऐसा नहीं है कि 15 सदस्यीय टीम में सैमसन की जगह पर कोई संदेह है। लेकिन यह पारी उन्हें अभिषेक शर्मा के साथ सलामी जोड़ीदार के रूप में अपनी सही जगह वापस पाने का दावेदार बनाती है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 26 वर्षीय गिल को सभी प्रारूप में राष्ट्रीय कप्तान बनाने के लंबे समय के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए टी20 उपकप्तान नियुक्त किया ताकि वह टी20 में सूर्यकुमार यादव की जगह लें सके। हालांकि गिल का खेल टीम इंडिया की हर कीमत पर आक्रामक खेलने की सोच के साथ तालमेल नहीं बिठा पाया है क्योंकि वह टी20 टीम में वापसी के बाद से एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं। इससे भी बुरी बात यह है कि उनका स्ट्राइक-रेट गिर गया है और टेस्ट प्रारूप में बेहतर नतीजों के लिए स्टांस में बदलाव की तकनीकी समस्याओं ने भी उनकी टी20 बल्लेबाजी को प्रभावित किया है।

उपकप्तान के रूप में गिल की तरक्की ने असल में सैमसन के लिए एक समस्या खड़ी कर दी। सैमसन का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर टी20 रिकॉर्ड रहा और पिछले सत्र में उन्होंने तीन शतक लगाए लेकिन उन्हें एशिया कप में निचले क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए मजबूर होना पड़ा था। अपनी कोई गलती नहीं होने के बावजूद सलामी बल्लेबाज की जगह से हटाए जाने के बाद साफ तौर पर असहज महसूस कर रहे सैमसन ने अंतिम एकादश में अपनी जगह खो दी। लेकिन फिर गिल की चोट के कारण उन्हें एक बार फिर पारी का आगाज करने का मौका मिला।

Share:

  • कांग्रेस का आरोप.... संसद के शीत सत्र की शुरुआत गुरुदेव और समापन गांधीजी के अपमान से हुई

    Sat Dec 20 , 2025
    नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) ने संसद (Parliament) का शीतकालीन सत्र (Winter session) संपन्न होने के बाद शुक्रवार को आरोप लगाया कि इस सत्र की शुरुआत सत्तापक्ष द्वारा गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर (Gurudev Rabindranath Tagore) की मानहानि किए जाने से हुई और समापन राष्ट्रपिता “महात्मा गांधी के अपमान” से हुआ और इस दौरान पंडित जवाहरलाल नेहरू पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved