img-fluid

ग्लोबल टेंशन कम होने से सोने की कीमत में आएगी बड़ी गिरावट? जानिए एक्सपर्ट की राय

June 29, 2025

नई दिल्‍ली। बीते शुक्रवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली और अब आगे भी दाम घटने की उम्मीद है। दरअसल, इजरायल-ईरान युद्धविराम के बाद अब मध्य पूर्व में तनाव कम होने के संकेत मिले हैं। इस वजह से निवेशकों का जोखिम कम हुआ है।


सोने की क्या थी कीमत
कारोबारियों की बिकवाली से शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत 930 रुपये टूटकर 97,670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रही। शुक्रवार को 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 850 रुपये घटकर 97,200 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में यह 98,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसके अलावा, चांदी की कीमत 100 रुपये की गिरावट के साथ 1,03,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर रही।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
अंतरराष्ट्रीय बाजार में, कॉमेक्स सोना 1.5% से अधिक गिरकर 3,270 डॉलर प्रति औंस से नीचे कारोबार कर रहा है, जो लगातार दूसरी बार साप्ताहिक गिरावट के संकेत देता है। रिलायंस सिक्योरिटीज के एक्सपर्ट जिगर त्रिवेदी ने कहा कि ग्लोबल रिस्क कम होने और वैश्विक व्यापार आशावाद मजबूत होने के कारण सोने की कीमतों में गिरावट आई है। इस माहौल में अब निवेशकों के बीच सुरक्षित निवेश की इच्छा कम हुई है।

ये फैक्टर कर सकते हैं प्रभावित
अगले सप्ताह सोने की कीमत के कई फैक्टर से प्रभावित होने की उम्मीद है। अमेरिका और यूरोपीय क्षेत्र में आर्थिक डेटा जारी किया जाएगा। जिगर त्रिवेदी ने कहा कि आने वाले सप्ताह के लिए मुख्य केंद्र बिंदु हैं। जिगर त्रिवेदी के अनुसार- कॉमेक्स गोल्ड को $3,230 – $3,200 प्रति औंस पर सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। अगस्त वायदा के लिए एमसीएक्स सोने की कीमत ₹94800-₹94000 प्रति 10 ग्राम तक आ जाने की उम्मीद है।

आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष (जिंस एवं मुद्रा) मनीष शर्मा के मुताबिक निवेशकों को अब फेडरल रिजर्व की ब्याज दर में कटौती के बारे में आगे के संकेतों के लिए अमेरिकी व्यक्तिगत उपभोग व्यय (पीसीई) मूल्य सूचकांक आंकड़ा जारी होने का इंतजार है।

Share:

  • नए राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर BJP आलाकमान और RSS के बीच फंसा पेच, इन राज्यों में बदलेगा प्रदेश नेतृत्व

    Sun Jun 29 , 2025
    नई दिल्ली. राष्ट्रीय अध्यक्ष (national president) को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) में लंबे समय से आलाकमान और संघ (RSS) के बीच पेच फंसा हुआ है .बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) का कार्यकाल जनवरी 2023 में समाप्त हो गया था लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव के चलते जून तक कार्यकाल को विस्तार दिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved