img-fluid

Covid से फिर घिरेगी दुनिया? चीन में BF.7 का कहर, US का घातक XBB1.5 भारत पहुंचा

December 31, 2022

वाशिंगटन: बीते 2 वर्षों में दुनिया को अपनी चपेट में लेने के बाद कोरोनावायरस ने अभी चीन में हाहाकार मचाया हुआ है, और अब अमेरिका में भी एक नए वेरिएंट ने संक्रमण की रफ्तार बढ़ानी शुरू कर दी है. चीन में जहां ओमिक्रॉन के BF.7 वेरिएंट (Coronairus BF.7 Variant) की वजह से संक्रमण की नई लहर आई है, तो वहीं अमेरिका में XBB.1.5 वेरिएंट (Omicron XBB.1.5 Variant) के मामले बढ़ रहे हैं. अमेरिका के सीडीसी (Centers for Disease Control and Prevention) के मुताबिक, देश में मिल रहे कोरोना के नए मामलों में 40 फीसदी XBB.1.5 वेरिएंट संक्रमण के हैं. संक्रामक रोगों के विशेषज्ञों ने ओमिक्रॉन के XBB.1.5 वेरिएंट को लेकर चिंता जाहिर की है.

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के साथ बातचीत में यूनिवर्सिटी ऑफ मिनेसोटा (University of Minnesota) के एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. माइकल ओस्टरहोम (Epidemiologist Michael Osterholm) ने कहा, ‘वास्तव में, मौजूदा समय में कोरोना के जिस सबसे खतरनाक वेरिएंट का दुनिया सामना कर रही है, वह XBB है.’ 31 दिसंबर को समाप्त होने वाले हफ्ते में BA.2 वेरिएंट, XBB और XBB.1.5 के मामले अमेरिका के कुल कोरोना केस का 44.1 फीसदी थे. कोरोनावायरस का XBB वेरिएंट सिंगापुर सहित एशिया के कुछ हिस्सों में तेजी से फैल रहा है. वायरोलॉजिस्ट एरिक फेगल डिंग (Eric Feigl-Ding) ने कहा कि XBB.1.5 स्ट्रेन के ‘अगला खतरा’ बनने की संभावना है.


अमेरिकी साइंटिस्ट एरिक फेगल डिंग के मुताबिक XBB.1.5 कोरोना वेरिएंट, BQ और XBB की तुलना में अधिक संक्रामक है. इसे ‘सुपर स्प्रेडर वेरिएंट’ कहा जा रहा है. इस वेरिएंट से संक्रमित होने वाले मरीजों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ रहा है. विशेषज्ञ कह रहे हैं कि XBB.1.5 का संक्रमण दर, कोरोना के पिछले सभी वेरिएंट्स से कहीं अधिक है. एक डेटा के अनुसार XBB.1.5, BQ.1 वेरिएंट की तुलना में 120 फीसदी तेजी से फैलता है. अमेरिकी मूल का XBB.1.5 वेरिएंट, सिंगापुर वाले XBB वेरिएंट की तुलना में 96 फीसदी तेजी से फैलता है. भारत में भी XBB.1.5 वेरिएंट ने दस्तक दे दी है. गुजरात में इसका पहला मामला मिला है.

भारतीय सार्स कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) के डेटा के अनुसार, Omicron के XBB.1.5 सब वेरिएंट ने दिसंबर की शुरुआत में ही भारत में दस्तक दे दी थी. XBB वेरिएंट BA.2.10.1 और BA.2.75 से मिलकर बना है. यह भारत के अलावा दुनिया के 34 अन्य देशों में पहुंच चुका है. कोरोनावायरस की ओमिक्रॉन फैमिली के सभी वेरिएंट्स की तुलना में इसे सबसे खतरनाक बताया जा रहा है. वहीं, चीन में जिस वेरिएंट BF.7 ने तबाही मचाई है, भारत में उसके मामले फिलहाल गुजरात और ओडिशा में मिले हैं. महाराष्ट्र में XBB सब-वेरिएंट के 275 से अधिक मामले हैं. लेकिन XBB.1.5 एक अलग किस्म का सब-वेरिएंट है, इसकी ट्रांसमिसिबिलिटी अमेरिका में बहुत ज्यादा है.

Share:

  • CM नीतीश ने किया बड़ा ऐलान- बिहार के शिक्षकों का बढ़ेगा वेतन, 7000 करोड़ फंड अलॉट, जल्द होगी बहाली

    Sat Dec 31 , 2022
    पटना: इस वक्त बिहार के शिक्षकों (Bihar Teachers) के लिए बड़ी खबर आ रही है. दरअसल बिहार सरकार ने शिक्षकों के वेतन को बढ़ाने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने पटना के ज्ञान भवन में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान कहा कि बिहार में जल्द ही शिक्षकों का वेतन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved