
डेस्क: पाकिस्तान में एक बार फिर से हालात बिगड़ने की ओर हैं. देश में पानी को लेकर हाहाकार मच गया है. सिंध और पंजाब के बीच पानी को लेकर विवाद चल रहा है. यह मामला इतना बढ़ गया कि लोग विरोध प्रदर्शन के लिए सड़कों पर उतर आए. प्रदर्शनकारियों ने सिंध प्रांत के गृहमंत्री जियाउल हसन लंजर के घर पर हमला कर दिया है. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने घर को आग भी लगा दी.
पंजाब और सिंध में पानी के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है. इसी मामले को लेकर हिंसा भड़क गई. बेकाबू भीड़ ने गृहमंत्री के घर को निशाना बनाया. गृहमंत्री के घर हमला करने वाले प्रदर्शनकारी बंदूक के साथ पहुंचे थे. पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है. गर्मी बढ़ने के बाद पानी की दिक्कत भी बढ़ गई है. पानी को लेकर चल रहा विवाद अब काफी ज्यादा बढ़ गया है.
खबर के मुताबिक नौशहरो फिरोज जिले के मोरो तालुका में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच भयंकर झड़प हो गई. इसमें कम से कम दो प्रदर्शनकारियों की मौत हुई है और दर्जनों लोग घायल हुए हैं. यह विरोध प्रदर्शन छह नहरों और कॉर्पोरेट फार्मिंग प्रोजेक्ट के विरोध में बुलाया गया था. कथित तौर पर, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरना देने से रोकने के लिए बल प्रयोग किया.
गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने सिंध के गृहमंत्री जियाउल हसन लंजर के घर में तोड़फोड़ की, कमरों और फर्नीचर को जला दिया गया. जब गृहमंत्री के निजी गार्ड पहुंचे तो प्रदर्शनकारियों ने उन्हें भी निशाना बनाने की कोशिश की. यह देख गार्ड्स ने हवाई फायरिंग शुरू कर दी. प्रदर्शनकारियों ने एक लूट की घटना को भी अंजाम दिया है. वहीं हाईवे पर खड़े ट्रकों में भी आग लगा दी. इस पूरे मामले की वजह से क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved