
नई दिल्ली। रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) स्टारर टीवी शो अनुपमा (Anupamaa) आज सबसे ज्यादा लोकप्रिय धारावाहिक माना जाता है. लेकिन हमेशा से ऐसा नहीं था. एक वक्त था जब टीवी शो ‘ये हैं मोहब्बतें’ (Yeh Hai Mohabbatein) टीआरपी के झंडे गाढ़ रहा था और इस शो की लीड एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी दहिया (Divyanka Tripathi Dahiya) को इसी शो ने घर-घर में लोकप्रियता दिलवाई. दिव्यांका (Divyanka) इन दिनों केप टाउन में हैं और अपने अगले शो की शूटिंग कर रही हैं.
इसी बीच दिव्यांका (Divyanka) से जुड़ी एक दिलचस्प जानकारी सामने आई है. दिव्यांका त्रिपाठी दहिया (Divyanka Tripathi Dahiya) को टीवी के सबसे पॉपुलर शोज में से एक, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Tarak Mehata Ka Ooltah Chashma) में दयाबेन का रोल ऑफर किया गया था. हालांकि उन्होंने ये ऑफर रिजेक्ट कर दिया. हालांकि इस बारे में अभी तक दिव्यांका (Divyanka Tripathi Dahiya) की तरफ से कोई बयान नहीं आया है और इस खबर में कितना दम है इस बात की पुष्टि भी दिव्यांका ही करेंगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved