
इन्दौर। शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म का एक बार फिर विरोध शुरू हो गया है। कल हिन्दू जागरण मंच ने मालवा मिल चौराहे पर फिल्म के मुख्य कलाकार शाहरुख खान का पुतला दहन किया और चेतावनी दी कि जिस भी थियेटर ने यह फिल्म लगाई, उसमें तोडफ़ोड़ की जवाबदारी संचालक की होगी।
हिन्दू जागरण मंच के साथ-साथ दूसरे हिन्दूवादी संगठन भी लगातार पठान फिल्म का विरोध कर रहे हैं। भाजपा भी इसको लेकर चेतावनी दे चुकी है। 23 जनवरी को रिलीज होने वाली इस फिल्म को लेकर सरकार के गृहमंत्री ने भी भगवा रंग वाले गीत को हटाने के लिए कहा है। कल हिन्दू जागरण मंच ने बद्रीनाथ जिले के मालवा मिल चौराहे पर शाहरुख खान के पुतले की अर्थी निकालकर उसका अंतिम संस्कार किया। इसके पहले द्वारका जिला भी इसके विरोध में आंदोलन कर चुका है।
मंच के राजकुमार टेटवाल और सुरेश धोते ने बताया कि हम लगातार चेतावनी दे रहे हैं कि इस फिल्म को थियेटर संचालक रिलीज नहीं करें। शाहरुख खान ने भगवा रंग को बेशर्म बताकर हिन्दू धर्म का अपमान किया है और अभी तक फिल्म में से इस दृश्य को नहीं हटाया गया है, जबकि मध्यप्रदेश सरकार भी इसको लेकर चेतावनी दे चुकी है। अगर फिल्म इस गाने के साथ रिलीज की गई तो रिलीज वाले दिन ही सिनेमाघरों और थियेटरों में तोडफ़ोड़ की जाएगी, जिसकी जवाबदारी संचालक की ही रहेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved