
डेस्क: हैदराबाद से सांसद और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा कि वह दुबई (Dubai) में होने वाला भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) का क्रिकेट मैच (Cricket Match) नहीं देखेंगे. उन्होंने कहा कि मुझे आश्चर्य भी है कि हम दुबई में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलने वाले हैं और मैं इसे नहीं देखूंगा.
एक पॉडकास्ट में उन्होंने कहा, “जब प्रधानमंत्री खुद कई बार कह चुके हैं कि पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते. बातचीत और आतंकवाद एक साथ नहीं चल सकते तो आप क्रिकेट कैसे खेल सकते हैं?”
भारत में क्रिकेट को एक जुनून बताते हुए ओवैसी ने कहा कि हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले जिसमें लोगों को उनके परिवारों के सामने गोली मार दी गई थी. इस घटना ने उन्हें बहुत दुख पहुंचाया है. उन्होंने कहा, “यह घटना भयावह थी. यह दर्दनाक है कि किसी को उसकी बीवी-बच्चों के सामने गोली मार दी जाए. मेरे हिसाब से जब हमने इतने कड़े कदम उठाए हैं तो पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलने का कोई मतलब नहीं है.”
ओवैसी से जब पूछा गया कि भारत ऐसी परिस्थितियों में क्यों खेल रहा है तो उन्होंने कहा कि इसका जवाब बीसीसीआई और सरकार के पास है, जिन्होंने मैच की अनुमति दी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved