img-fluid

सिर्फ 11 दिन में खत्म हो जाएगा Windows 10 का सपोर्ट, दुनियभर के करोड़ों कम्प्यूटर्स का क्या होगा

October 03, 2025

डेस्क। दुनियाभर में करोड़ों Windows 10 यूजर्स (Users) के लिए चेतावनी (Warning) की घंटी बज चुकी है। आगामी 14 अक्टूबर 2025 से माइक्रोसॉफ्ट Windows 10 का ऑफिशियल सपोर्ट (Official Support) बंद कर देगा। इसका मतलब है कि Windows 10 पर चलने वाले डिवाइस सिक्योरिटी पैच, टेक्निकल फिक्स या नए फीचर्स नहीं प्राप्त करेंगे।

Windows 10 को 2015 में लॉन्च किया गया था और अब इसकी लाइफ साइकिल पूरी हो चुकी है। माइक्रोसॉफ्ट ने इस ऐतिहासिक अपग्रेड के बाद यूजर्स को Windows 11 पर अपग्रेड करने की सलाह दी है। हालांकि, कंपनी एक साल का सपोर्ट एक्सटेंशन भी दे रही है, लेकिन इसके लिए यूजर्स को पैसे खर्च करने होंगे।


Windows 10 का सपोर्ट खत्म होने का मतलब ये नहीं कि कंप्यूटर काम करना बंद कर देंगे। सिस्टम अभी भी चालू रहेगा, लेकिन सुरक्षा और नए फीचर्स की कमी से यह हैकर्स के लिए आसान टार्गेट बन सकता है। इसका असर विशेष रूप से उन यूजर्स पर पड़ेगा, जो अपने सिस्टम को नियमित रूप से अपडेट नहीं करते हैं।

हार्डवेयर चुनौतियां भी Windows 11 पर अपग्रेड करने की राह में बाधा बन सकती हैं। सभी Windows 10 सिस्टम Windows 11 को सपोर्ट नहीं करते। पुरानी मशीनों में पर्याप्त RAM, TPM 2.0, या CPU कम्पैटिबिलिटी न होने की वजह से अपग्रेड असंभव हो सकता है। ऐसे में यूजर्स ऑप्शन के तौर पर Linux या Chrome OS जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम का चयन कर सकते हैं।

Share:

  • बरेली में आठ हजार पुलिसकर्मी तैनात, ड्रोन से हो रही निगरानी; हाई अलर्ट पर सुरक्षाबल

    Fri Oct 3 , 2025
    बरेली। पिछले शुक्रवार को हुए उपद्रव के बाद आज फिर जुमे की नमाज का दिन है। उससे पहले बरेली में शुक्रवार को जुमा की नमाज से पहले शहर में 8,000 पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं। पूरे बरेली शहर को पांच सेक्टर में बांटकर एक-एक एएसपी को प्रभारी बनाया गया है। इसके साथ ही 13 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved