
इन्दौर। वाइन शाप के अहाते में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने के मामले को लेकर कल रात फिर निरंजनपुर के खालसा चौक में कार्रवाई हुई। वहां वाइन शाप पर 15 हजार का स्पाट फाइन किया गया।
नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक वाइन शाप के संचालकों को सिंगल यूज प्लास्टिक नहीं उपयोग करने की चेतावनी दी है, मगर उसके बावजूद कई वाइन शाप के अहाते में प्लास्टिक के गिलास और अन्य सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग धड़ल्ले से हो रहा है।
दो दिन पहले भी निगम की टीम ने एमआर 9 स्थित एक वाइन शाप पर कार्रवाई कर वहां भी स्पाट फाइन किया था। कल रात फिर निगम की टीम ने खालसा चौक निरंजनपुर में बनी वाइन शाप पर जब पड़ताल की तो दुकान के आसपास न केवल कचरा पड़ा था, बल्कि अहाते में सिंगल यूज प्लास्टिक का धड़ल्ले से उपयोग हो रहा था, जिसके चलते 15 हजार का स्पाट फाइन किया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved