img-fluid

संतुलन बिगड़ने के बाद तेजस से बाहर नहीं निकल पाए विंग कमांडर नमन, तेल रिसाव का दावा भ्रामक

November 22, 2025

दिल्ली. दुबई (Dubai) के अल-मकतूम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Al-Maktoum International Airport) पर हवाई करतब दिखाने के दौरान बलिदान हुए विंग कमांडर (Wing Commander) नमन सियाल (Naman Sial) (37) फिलहाल कोयंबटूर में तैनात थे। वह एयर शो में हिस्सा लेने के लिए दुबई गए थे। हादसे के समय संतुलन बिगड़ने के बाद जब तेजस हवा में गोते लगाने लगा तो वह समय रहते उससे बाहर नहीं निकल पाए।


हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश जारी हो चुके हैं। सच्चाई इसके बाद ही सामने आएगी लेकिन हादसे के वायरल वीडियो को देखने के बाद ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि निगेटिव जी-टर्न के दौरान संतुलन बिगड़ने के कारण पायलट को अपनी जान गंवानी पड़ी। नेगेटिव जी-टर्न का मतलब है विमान और उसके अंदर बैठे लोगों पर गुरुत्वाकर्षण की सामान्य दिशा के उलट बल लगना। एरोबैटिक करतब के दौरान यह स्थिति तब आती है जब विमान तेजी से नीचे की ओर आता है।

कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश) नगरोटा बगवां की पंचायत सेराथाना के वार्ड नंबर सात निवासी नमन सियाल (37) के निधन से पूरे क्षेत्र में माहौल गमगीन है। बलिदान नमन सियाल के पिता सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य जगन्नाथ ने बताया कि नमन भारतीय वायुसेना में गत 16 साल से अपने सेवाएं दे रहे थे। उन्होंने बताया कि दुबई में औपचारिकताएं पूरी करने के बाद नमन की पार्थिव देह सोमवार या मंगलवार को यहां पहुंच सकती है। उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव में किया जाएगा। विंग कमांडर नमन की 10 साल की एक बेटी है।

Share:

  • इंदौर में 20 दिनों के अंतराल में सार्वजनिक स्थानों से 125 कुत्ते पकड़े

    Sat Nov 22 , 2025
    ट्रेंचिंग ग्राउंड में 25 हजार कुत्तों की क्षमता वाला शेल्टर होम बनेगा जमीन चिह्नित की, शेड बनाकर पानी और अन्य सुविधाएं जुटाएंगे, इलाज के लिए अलग यूनिट भी बनेगी इंदौर। नगर निगम द्वारा शहर के सार्वजनिक स्थानों पर आवारा कुत्तों को पकड़ने का अभियान लगातार चलाया जा रहा है। अब तक सवा सौ से ज्यादा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved