img-fluid

Neha Kakkar को हराकर Indian Idol जीतने वाले की 29 साल की उम्र में हो गई मौत

January 07, 2021

बॉलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ का नाम आज बच्चे-बच्चे की जुबान पर है। उनकी आवाज का जादू लोगों के सिर चढ़ बोलता है वहीं इंडियन आइडल शो में बतौर जज नजर आने वाली नेहा कक्कड़ बहुत से लोगों की आइडल भी हैं लेकिन शायद आप जानते नहीं है कि नेहा जहां आज बतौर जज नजर आ रही हैं, वह खुद वहां से ट्रॉफी लेकर नहीं गई थी यानि वह विनर नहीं रहीं थी, जिस सीजन में वह थी उस सीजन के विजेता राजस्थान के बीकानेर के रहने वाले संदीप आचार्या थे। नेहा को हराने वाले संदीप बदकिस्मती से आज हमारे साथ नहीं है। 15 दिसंबर 2013 को वह दुनिया को 29 साल की छोटी सी उम्र में अलविदा कह गए थे।

हम बात कर रहे हैं संदीप आचार्य की। राजस्थान के बीकानेर में रहने वाले संदीप ने अपनी आवाज से सब पर जादू कर दिया था। जब वे गाते थे तो समां बांध देते थे। जजेस के साथ-साथ उन्हें लोगों ने भी खूब पसंद किया। उस वक्त सारे कंटेस्टेंट में संदीप के नाम का खौफ था।
इंडियन आइडल के इसी सीजन में नेहा कक्कड़ भी बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुई थीं। लेकिन वह तीसरे ही राउंड में ही बाहर हो गई थीं। वहीं संदीप इस सीजन के आखिर तक पहुंचे और फिर उन्होंने इंडियन आइडल का खिताब जीत लिया था।

संदीप को जीतने पर इंडियन आइडल की ट्रॉफी के साथ-साथ एक खूबसूरत कार, सोनी बीएमजी के साथ एक करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट और एक म्यूजिक एल्बम का कॉन्ट्रैक्ट भी मिला था। जिस वक्त संदीप ने ये खिताब जीता था उस समय उनकी उम्र सिर्फ 22 साल थी। 
विदित हो कि साल 2013 में 29 साल की उम्र में संदीप जॉन्डिस (पीलिया) का शिकार हो गए। गुरुग्राम के एक अस्पताल में करीब 15 दिनों तक उनका इलाज चलता रहा। अफसोस की इंडियन आइडल जीतने वाले संदीप, जिंदगी की जंग हार गए। 15 दिसंबर 2013 को अस्पताल में उनका निधन हो गया।

Share:

  • आज है नये साल का पहला गुरूवार, ऐसे करें भगवान विष्‍णु की अराधना, मिलेगी सफलता

    Thu Jan 7 , 2021
    ऐसे तो सनातन धर्म में हर दिन का अपना-अपना महत्व है लेकिन आज साल 2021 का पहला गुरुवार है। गुरुवार को बृहस्पतिवार भी कहा जाता है। गुरु (Guru) से गुरुवार (Guruwar) बना है और गुरु एक महत्वपूर्ण ग्रह है। इतना ही नहीं बृहस्पति को देवताओं का गुरु भी कहा जाता है। धार्मिक मान्यता के मुताबिक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved