img-fluid

IPL 2022: 4 बार की चैंपियन के लिए हर हाल में जीत जरूरी, सामने PBKS की भी तैयारी पूरी

April 24, 2022


मुंबई: आईपीएल 2022 के 38वें मुकाबले में सोमवार को 4 बार की चैंपियन चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और पंजाब किंग्‍स की टीम आमने सामने होगी. सीएसके के पास प्‍लेऑफ में पहुंचने का अभी भी मौका है, मगर उसे अपने कई मोर्चों में समय रहते सुधार की जरूरत है. एमएस धोनी से सजी सीएसके ने 7 में से सिर्फ 2 मैचों में ही जीत दर्ज की, जबकि 4 मुकाबले गंवाए हैं. वहीं पंजाब ने 7 में से 3 मैचों में जीत दर्ज की. ऐसे में मुकाबला रोचक होने की उम्‍मीद है.

पंजाब पॉइंट टेबल में 8वें पर और चेन्‍नई 9वें स्‍थान पर है. खिताब बचाने के इरादे से उतरी चेन्‍नई सुपर किंग्‍स अभी तक उम्‍मीदों पर खरी नहीं उतर पाई. किसी भी विभाग में उसका प्रदर्शन ज्‍यादा खास नहीं रहा. अभी तक रवींद्र जडेजा टीम की अगुआई करने में पूरी तरह से नाकाम रहे. पिछले मैच में चेन्‍नई ने मुंबई इंडियंस पर 3 विकेट से जीत दर्ज की थी. जिसमें एमएस धोनी ने कमाल किया था. धोनी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि आखिर क्‍यों उनकी गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ‘फिनिशर’ में होती है.


सीएसके को खल रही है चाहर और मिल्‍ने की कमी
सीएसके को दीपक चाहर और एडम मिल्‍ने की कमी खल रही है. पिछले मुकाबले को छोड़ दिया जाए तो गेंदबाज अभी तक अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं. कप्‍तान जडेजा का न तो बल्‍ला चल रहा है और न गेंद से अभी तक प्रभावित कर पाए. ऋतुराज गायकवाड़ ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 73 रन की पारी खेली थी, मगर इसे छोड़कर बाकी मैचों में वो चल नहीं पाए.

सीएसके को अगर प्‍लेऑफ की उम्‍मीद को बचाए रखना है तो ऑलराउंडर मोईन अली और शिवम दुबे को भी अधिक जिम्मेदारी से खेलना होगा. पंजाब की बात करें तो पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. पंजाब के बल्लेबाज शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टान और शाहरुख खान लगातार अच्छी पारियां नहीं खेल पाये. जॉनी बेयरस्टो भी 4 मैचों में फ्लॉप रहे. हालांकि गेंदबाज कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह फॉर्म में हैं.

Share:

  • क्या IPL के कारण दोस्त भी बन जाते हैं दुश्मन? सायमंड्स ने किया बड़ा खुलासा

    Sun Apr 24 , 2022
    नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू सामंड्स ने पूर्व दोस्त और साथी खिलाड़ी माइकल क्लार्क से खराब हुए अपने रिश्ते को लेकर बड़ा और चौंकाने वाला खुलासा किया है. सायमंड्स का मानना है कि आईपीएल में उन्हें जो मोटा पैसा मिला था, वो क्लार्क को हजम नहीं हुआ और उनकी दोस्ती में आई दरार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved