img-fluid

संसद का शीतकालीन सत्र देश के लिए बहुत ही प्रोडक्टिव सत्र रहा – केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू

December 19, 2025


नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू (Union Minister Kiren Rijiju) ने कहा कि संसद का शीतकालीन सत्र (Winter Session of Parliament) देश के लिए बहुत ही प्रोडक्टिव सत्र रहा (Was very Productive Session for the Country) । संसद के शीतकालीन सत्र के समापन पर शुक्रवार को संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने प्रेसवार्ता कर विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि हम प्रदूषण पर चर्चा करना चाहते थे, लेकिन कांग्रेस ने कहा कि प्रदूषण महत्वपूर्ण नहीं है और हंगामा किया ।


संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यह एक अफसोस रह गया कि हम प्रदूषण पर पूरे दिन की चर्चा के लिए तैयार थे। कांग्रेस ने अन्य पार्टियों को उकसाकर और भड़काकर, सदन के वेल में घुसकर अराजकता और व्यवधान पैदा किया। उन्होंने कहा, “इस सत्र में पास हुए बिल करोड़ों लोगों के जीवन को बेहतर बनाने और भारत को ‘विकसित’ राष्ट्र बनाने में बड़ी भूमिका निभाएंगे। ‘वंदे मातरम’ पर व्यापक चर्चा करके, हमने एक बार फिर देशभक्ति की भावना को आगे बढ़ाया  है।

कई लोगों ने चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाए, लेकिन संसद के दोनों सदनों में चुनावी सुधारों पर बहस के बाद सब कुछ साफ हो गया। चुनाव आयोग और चुनावी प्रणाली पर आरोप लगाने वाले भी बेनकाब हो गए।” किरेन रिजिजू ने कहा कि यह पहली बार था जब चुनाव आयोग और चुनावी सुधारों पर अलग से चर्चा हुई। यह दिखाता है कि सरकार चर्चा के लिए कितनी तैयार है। इस चर्चा के बाद कोई भ्रम नहीं बचा है। विपक्ष को इसके लिए हमारा धन्यवाद करना चाहिए।

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “2025 का शीतकालीन सत्र देश के लिए बहुत ही प्रोडक्टिव सत्र रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुधार से जुड़े एजेंडे में तेजी से प्रगति हुई है। इस सत्र ने इसे आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। शायद कई लोगों को इसका एहसास न हो, लेकिन इस सत्र में पास हुए बिल करोड़ों लोगों के जीवन को बेहतर बनाएंगे और भारत को एक ‘विकसित राष्ट्र’ बनाने में योगदान देंगे।”

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “लोगों ने मनरेगा को लूट और भ्रष्टाचार का जरिया बना लिया था। इसे ठीक करने के लिए ‘विकसित भारत : जी राम जी’ बिल लाया गया। यह बिल ग्रामीण भारत में क्रांति लाएगा। इसके बाद भी विपक्ष लगातार इसका विरोध करता रहा। इससे पता चलता है कि विपक्ष मजदूर विरोधी है।” उन्होंने जोर देते हुए कहा, “‘वंदे मातरम’ पर व्यापक चर्चा करके, हमने एक बार फिर देशभक्ति की भावना को और आगे बढ़ाया है। विपक्ष लगातार हर बिल का विरोध करता रहा, जिसे देखकर लगता है कि इन लोगों का काम केवल जनता को भ्रमित करने का है।”

Share:

  • विकसित भारत-जी राम जी मनरेगा का सुधार नहीं है - कांग्रेस सांसद राहुल गांधी

    Fri Dec 19 , 2025
    नई दिल्ली । कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) ने कहा कि विकसित भारत-जी राम जी (VB-Ji Ram Ji) मनरेगा का सुधार नहीं है (Is not reform of MNREGA) । मोदी सरकार ने एक ही दिन में मनरेगा के बीस साल खत्म कर दिए। मनरेगा का नाम बदलकर विकसित भारत-जी राम जी करने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved