
भोपाल। राज्य शासन (State Government) ने 1997 बैच के आईएएस अधिकारी गुलशन बामरा (IAS officer Gulshan Bamra) को भोपाल संभागायुक्त बनाया है। बामरा की नियुक्ति के साथ ही इस बात की संभावना बढ़ गई है कि सरकार जल्द ही मास्टर प्लान (Master Plan) लाने वाली है। बामारा इससे पहले टाउन एण्ड कंट्री प्लानिंग (Town And Country Planning) के संचालक एवं आयुक्त नगरीय प्रशासन रह चुके हैं। वे मास्टर प्लान पर लंबी स्टडी कर चुके हैं। उन्हें भोपाल संभागायुक्त बनाए जाने को मास्टर प्लान से जोड़कर बताया जा रहा है।
दो संभाग अभी भी खाली
राज्य शासन ने भोपाल एवं नर्मदापुरम संभाग के आयुक्त की पदस्थापना रिक्त होने से पहले ही कर दी है। भोपाल संभाग के आयुक्त कवीन्द्र कियावत एवं नर्मदापुरम संभाग के आयुक्त रजनीश श्रीवास्तव आज रिटायर्ड हो रहे हैं। इससे पहले ही सरकार ने भोपाल में गुलाश बामरा एवं नर्मदापुरम में माल सिंह को पदस्थ कर दिया है। इसके उलट चंबल संभागायुक्त का पद पिछले 11 महीने से खाली है। ग्वालियर संभागायुक्त आशीष सक्सेना के पास चंबल का प्रभार हैं। इसी तरह रीवा संभागायुक्त का पद पिछले 4 महीने से खाली है। यहां अनिल सुचारी को प्रभारी संभागायुक्त हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved