
उज्जैन। तीन बत्ती चौराहे से माधव क्लब रोड का डामरीकरण हुआ था लेकिन तीन दिन बाद ही डामर उखडऩे लगा है जिससे कि घटिया निर्माण की पोल खुल गई। आज सुबह कांग्रेस के नेताओं ने उखड़े डामर के फोटो खींचे।
नगर निगम तथा स्मार्ट सिटी द्वारा शहर में करोड़ों रुपए के काम किए जा रहे हैं लेकिन घटिया स्तर पर कार्य हो रहे हैं। जिस तरह महाकाल लोक में किए गए हैं उसी तर्ज पर घटिया निर्माण सामग्री से कार्य किए जा रहे हैं जबकि पहली चीज गुणवत्ता का ध्यान रखना था। आज सुबह तीन बत्ती से माधव क्लब रोड भारतीय ज्ञान पीठ तक जो डामर हुआ है वह उखडऩे लगा था जबकि यह सड़क दो-तीन दिन पहले ही बनी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved