img-fluid

सनकी आशिक ने दोस्तों की मदद से मॉडल मर्सिडीज में पेट्रोल डालकर लगा दी आग, जानें क्या है मामला

June 01, 2025

सूरत. गुजरात (Gujarat) के सूरत (soorat) में सड़क पर पार्क एक मर्सिडीज कार (mercedes car) में आग (fire) लगाने का मामला सामने आया था. जिसको लेकर कार की मालिक मॉडल ने वेसु पुलिस थाने में लिखित रूप से शिकायत की थी. वेसु थाना पुलिस ने पेशे से मॉडल की मर्सिडीज कार में आग लगाने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है.

सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि ब्लैक कलर की मर्सिडीज कार यहां सोसायटी की सड़क पर खड़ी हुई है, तभी मुंह पर कपड़ा बांधकर और सिर पर टोपी लगाकर एक शख़्स यहां पहुंचता है और अपने साथ बोतल में भरकर लाए ज्वलनशील पदार्थ को कार के ऊपर उड़ेल देता है. इसके बाद माचिस निकाल कर वह कार को आग के हवाले कर देता है और फिर मौके से फरार हो जाता है.



मर्सिडीज कार की मालकिन ने कार को अपने घर के बाहर ही सड़क पर पार्क किया था. मर्सिडीज कार की मालकिन और पेशे से मॉडल ने इस मामले की शिकायत वेसु थाने में दर्ज करवाई थी. घटना 29 मई को हुई थी. जांच में इस मामले में अब नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस ने मॉडल के पूर्व प्रेमी मितेश जैन के खिलाफ उसका पीछा करने, उसे परेशान करने और धमकाने के साथ-साथ इंस्टाग्राम पर उसके नाम से एक फर्जी अकाउंट बनाने और उसकी निजी तस्वीरें अपलोड करने की शिकायत दर्ज की थी.

हालांकि, वेसु पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मॉडल ने बताया कि ये दोनों आरोपी मितेश के दोस्त हैं. मॉडल सूरत के वेसू इलाके की रहने वाली है और टेक्सटाइल मॉडलिंग क्षेत्र में काम करती है. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी. इस संबंध में मॉडल ने वेसु पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. वेसू पुलिस ने कार में आग लगाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

रिश्ता खत्म करने से था नाराज
मॉडल ने मितेश जैन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हमारी दोस्ती 2017 में शुरू हुई थी. उसने कभी नहीं कहा कि वह शादीशुदा है. मुझे पता चला कि वह 2018 में शादीशुदा था. इसलिए मैंने इस रिश्ते को खत्म करने का फैसला किया. लेकिन वह रिश्ता खत्म नहीं करना चाहता था, इसलिए उसने मुझे परेशान करना शुरू कर दिया. जिसके कारण मैंने 2024 में उसके खिलाफ बलात्कार की शिकायत दर्ज कराई. तब से, उसने मुझे और मेरे परिवार को ब्लैकमेल करना और परेशान करना जारी रखा. वह लगातार मुझे और मेरे परिवार को परेशान कर रहा है.

मॉडल ने आगे कहा कि वह मुझसे रिश्ता जारी रखने के लिए लगातार परेशान कर रहा है. मैं उसके साथ कोई रिश्ता नहीं रखना चाहती हूं. यही कारण है कि वह मेरा पीछा करता है और अक्सर मुझे परेशान करता है. पहले तो उसने मेरी होंडा सिटी कार का शीशा तोड़ दिया था. कुछ दिन पहले पांडेसरा में मेरे जीजा की कार जला दी गई थी और अब तीन दिन पहले मेरी मर्सिडीज कार, जो मेरे घर के पास खड़ी थी, उसे भी उसके दोस्तों ने उसके कहने पर जला दिया.

हम जहां भी जाते हैं, वह हमेशा मेरा पीछा करता है. कारों में आग लगने के बाद जब हमारी चार कारों को सर्विस के लिए गैराज में भेजा गया तो उन सभी में जीपीएस ट्रैकर डिवाइस पाए गए. जिसके आधार पर वह हमारा पीछा कर रहा था और हमें परेशान कर रहा था. मॉडल ने फिलहाल तीन अलग-अलग पुलिस थानों में मितेश जैन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

मर्सिडीज को जलाने के संबंध में वेसु पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है. जबकि जीजा की कार को जलाने के संबंध में पांडेसरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है. वहीं, बार-बार पीछा करने और धमकी देने के संबंध में अलथान पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है. फिलहाल वेसू पुलिस ने मर्सिडीज कार जलाने के मामले में साचू रामावतार राय और तनिश सुशांत जैन को गिरफ्तार कर लिया है.

Share:

  • इंदौर : 36 घंटे डिजिटल अरेस्ट रख 1 करोड़ मांगे, FD तुड़वाने बैंक पहुंच गईं महिला टीचर

    Sun Jun 1 , 2025
    इंदौर. इंदौर (Indore) में एक सनसनीखेज मामला (Sensational case) सामने आया है, जहां एक लेडी प्रिंसिपल (Lady Principal) को 36 घंटे (36 hours) से ज्यादा समय तक डिजिटल अरेस्ट (digital arrest) में रखा गया। आरोपियों ने महिला से एक करोड़ (Rs 1 crore) रुपये की मांग की और उन्हें इतना डरा-धमकाया कि वो अपने परिवार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved