img-fluid

मप्र में नशा मुक्ति अभियान को गति देने के साथ नीति में होगा संशोधन

July 29, 2022

  • मप्र और दतिया जिले को नशा मुक्ति की दिशा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर बोले सीएम

भोपाल। नशा नाश की जड़ है। नशा मनुष्य को बर्बाद करता है। मध्य प्रदेश को नशामुक्ति की ओर लेकर जाना है। इसके लिए नशा मुक्ति अभियान को गति देने के साथ आबकारी नीति में जहां भी संशोधन करने की जरूरत होगी, संशोधन किया जाएगा। इसके लिए पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती सहित इस क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्तियों से चर्चा की जाएगी। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश और दतिया जिले को नशामुक्त अभियान में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए चुने जाने पर कही।



उन्होंने कहा कि हम नशा मुक्ति के लिए जन जागृति पैदा करने की दिशा में काम करेंगे। आबकारी नीति में जहां संशोधन की जरूरत होगी, वहां किया जाएगा। शराब और बाकी नशा से कैसे लोग दूर रहें, इस दिशा में प्रयास करेंगे। शराब के अलावा अन्य नशा भी हैं, जो काफी खतरनाक हैं। ये युवा पीढ़ी की जड़ों को खोखला कर रहे हैं। इसके विरुद्ध हमारा अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती द्वारा चलाए जा रहे अभियान को लेकर कहा कि वे केवल राजनीतिक नेता नहीं हें बल्कि सामाजिक परिवर्तन के लिए प्रयास करती रहती हैं। नशा मुक्ति के लिए प्रयत्नशील हैं। समाज कैसे नशे से दूर रह सकता है, उनसे और समाज के बाकी लोगों से बात करके प्रयास करते रहेंगे।

Share:

  • सूरमा के बतोले ने कराया 71 बरस पुराने यारों का मिलन

    Fri Jul 29 , 2022
    इन दो तस्व्वीरों में नुमाया हो रही हस्तियों में एक है मशहूर-ओ-मारूफ़ कवि, राइटर सत्यमोहन वर्मा और दूसरे हैं सूबे के बुज़ुर्ग सहाफी (पत्रकार) ठाकुर विक्रम सिंह। दोनों बचपन के यार हैं। दोनों ही दमोह के एक ही मुहल्ले में खेले कूदे,पढ़े और बड़े हुए। बाकी 50 बरस से ज़्यादा का वक्त बीत गया दोनों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved