
ड्यूसबर्ग। सेविला ने बुधवार को यहां वोल्व्स को 1-0 से हराकर यूरोपा लीग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है,जहां उसका सामना 17 अगस्त को मैनचेस्टर यूनाईटेड से होगा।
इस मुकाबले में दोनों टीमों ने आक्रामक शुरुआत की,हालांकि सेविला की टीम थोड़ी भाग्यशाली रही, जब वोल्व्स के राउल जिमिनेज शुरुआत में ही पेनल्टी को गोल में बदलने में नाकाम रहे। हाफ टाइम तक दोनों ही टीमें कोई भी गोल करने में सफल नहीं हो सकी।
हाफ टाइम के बाद भी दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। हालांकि मैच के 88वें मिनट में लुकास ओकामपोस ने हैडर के जरिए गोल कर सेविला को 1-0 से आगे कर दिया,और यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ।
सेविला की टीम रविवार को कोलोन में होने वाले सेमीफाइनल में मैनचेस्टर यूनाईटेड से भिड़ेगी जिसने सोमवार को अतिरिक्त समय में कोपेनहेगन को 1-0 से हराया था। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved