img-fluid

धमकी भरे ईमेल भेजने वाली महिला गिरफ्तार, कई राज्यों में फैलाई दहशत; हुए बड़े खुलासे

June 23, 2025

डेस्क। अहमदाबाद शहर (Ahmedabad City) के विभिन्न इलाकों में बम ब्लास्ट (Bomb Blasts) की धमकी देने वाले ईमेल्स (Emails) की शिकायतें मिली थीं। इन अपराधों की जांच हेतु संयुक्त पुलिस आयुक्त शरद सिंगल, उप पुलिस आयुक्त डॉ. लवीना सिन्हा और सहायक पुलिस आयुक्त हार्दिक माकरंदिया के निर्देश पर BNS की धारा 351(4), 351(3), 353(1)(बी) के तहत मामला दर्ज किया गया। इस मामले में अब गुजरात साइबर क्राइम ब्रांच (Gujarat Cyber ​​Crime Branch) को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुजरात साइबर क्राइम ब्रांच ने चेन्नई (Chennai) निवासी एक आरोपी महिला (Accused Woman) को गिरफ्तार (Arrest) किया है। इस महिला पर आरोप है कि इसी ने देश के विभिन्न राज्यों के स्कूलों, हॉस्टलों और स्टेडियमों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल भेजे थे।

शिकायतकर्ता विष्णुभाई चमनभाई खाखड़िया ने 3 जून 2025 को सुबह 10:58 बजे शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में उन्होंने बताया कि जीनीवा लिबरल स्कूल, सरखेज के ईमेल पर एक मेल आया था। इसमें लिखा था, “पुलिस सो रही है, वे कुछ नहीं कर सकते, वे ठीक से जांच करना नहीं जानते। जब बच्चे मरेंगे तभी पुलिस जागेगी। हम आपके स्कूल में बम ब्लास्ट करने जा रहे हैं, ताकि पुलिस का ध्यान उस बलात्कारी पर जाए, जिसने 2023 में हैदराबाद के लेमन ट्री होटल में एक लड़की का रेप किया था।”


शिकायत प्राप्त होने के बाद तकनीकी और ह्यूमन इंटेलिजेंस के आधार पर जांच के बाद पुलिस ने आरोपी महिला रैनी जोशील्डा पुत्री गोल्डविन जोसेफ एंटोनी ज्ञानप्रकाशम को चेन्नई से गिरफ्तार किया है। यह महिला चेन्नई के Deloitte USI कंपनी में 2022 से सीनियर कंसल्टेंट के पद पर कार्यरत है और इसने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है।

जांच में पता चला कि आरोपी ने अपने एक मित्र को बदनाम करने के लिए फर्जी पहचान का इस्तेमाल कर अलग-अलग फेक ईमेल आईडी, वीपीएन, वर्चुअल नंबर और डार्क वेब का उपयोग कर देश भर में कई जगहों पर धमकी भरे ईमेल भेजे थे। उसने पिछले एक साल में फेक सोशल मीडिया अकाउंट्स और ईमेल आईडी बनाकर गुजरात और अन्य राज्यों के स्कूलों, कॉलेजों और स्टेडियमों को बम से उड़ाने की धमकियां दीं।

इसके अलावा आरोपी ने भारत के 11 अन्य राज्यों जैसे महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, दिल्ली, कर्नाटक, केरल, बिहार, तेलंगाना, पंजाब, मध्यप्रदेश और हरियाणा में भी इसी तरह की धमकियां भेजी हैं। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Share:

  • Raghopur to Patna in five minutes... CM Nitish will gift a six-lane bridge to Tejashwi's constituency

    Mon Jun 23 , 2025
    Patna: Before the Bihar elections, the pace of inauguration and foundation stone laying of development projects has increased. These also include projects related to road connectivity. One more name is going to be added to this list on June 23. Chief Minister Nitish Kumar will inaugurate the first phase of the much-awaited six-lane Kachchi Dargah-Bidupur […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved