img-fluid

बिना गर्भ के पैदा हुई महिला ने बच्ची को दिया जन्म

June 24, 2021


32 साल की अमांडा ग्रुनेल (Amanda Gruenell) बिना गर्भाशय(Uterus) के पैदा हुई थी और उसने इस साल मार्च में सफलतापूर्वक एक स्वस्थ बच्ची(Baby) को जन्म दिया। यह असंभव वाली घटना गर्भाशय ट्रांसप्लांटेशन के कारण संभव हुई।
17 साल की उम्र में अमांडा को मालूम चला कि उसके पास गर्भाशय नहीं है।जब वह अपने पीरियड्स मिस कर रही थी और इलाज के लिए एक डॉक्टर के पास गई, तब इस बारे में जानकारी मिल पाई।हर महिलाओं में गर्भाशय होता है, जो एक खोखला नाशपाती आकार का होता है। जब इस भ्रूण में अंडे और शुक्राणु का निषेचन होता है तो गर्भ में एक बच्चे के रूप में विकसित होता है।
अमांडा ने कहा, ‘जब मैं 16 साल की थी, तो मुझे कुछ समझ आ रहा था कि कुछ तो गड़बड़ है। मुझे अपने पीरियड्स नहीं हो रहे थे। जब मैं 17 साल की हुई, तब हमें पता चला कि मेरे पास गर्भाशय नहीं है। मुझे याद है कि डॉक्टर मुझसे कह रहे थे कि मैं कभी भी बच्चे पैदा नहीं कर पाऊंगी। ट्रांसप्लांट के बाद गर्भाशय मिलना, मेरे लिए अविश्वसनीय है।’

Share:

  • MP में महिलाओं का सहारा लेकर पुलिस ही लूटती थी रुपए

    Thu Jun 24 , 2021
    पीतांबर/होशंगाबादः मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की अजब पुलिस के कई गजब कारनामों के बारे में आपने सुना होगा. अब एक मामला होशंगाबाद जिले (Hoshangabad) से सामने आया, जहां कानून के रखवाले ही आरोपी के साथ मिलकर जनता को ठगने और ब्लैकमेल (Blackmailing) करने का काम कर रहे हैं. पीड़ित की शिकायत पर अब तीनों पुलिसकर्मियों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved