
जयपुर। राजस्थान के जैसलमेर से एक होश उड़ा देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बुजुर्ग व्यक्ति की अश्लील वीडियो बनाकर उसे अडल्ट साइट पर अपलोड कर दिया गया। इस मामले में पुलिस ने एक युवक और महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान यूपी के डोडाघाट की निवासी स्मृति जैन (24) और बिहार के वैशाली निवासी शानू कुमार (28) के रूप में हुई है। दोनों को जैसलमेर पुलिस की टीम ने नोएडा से गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस दोनों को लेकर जैसलमेर पहुंच गई है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।
इस मामले में सर्कल ऑफिसर ने बताया, ‘‘आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार किया गया और वे न्यायिक हिरासत में हैं।’’ उन्होंने संदेह जताया है कि आरोपियों ने इस तरह के कई अन्य वीडियो भी बनाए हैं। वहीं जांच में पता चला कि आरोपी महिला स्मृति जैन ने जैसलमेर में पीड़ित 70 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति का अश्लील हरकतें करते हुए वीडियो बनाया। इस दौरान शानू कार चला रहा था। वीडियो में दोनों आरोपियों को एक सुनसान जगह पर कार रोक कर यह कृत्य करते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने भेड़-बकरी चरा रहे बुजुर्ग को बुलाया और उसके साथ अश्लील हरकतें करते हुए वीडियो बनाया।
आरोपियों ने वीडियो बनाने के बाद इसे अडल्ट साइट पर अपलोड कर दिया। मामले की जानकारी चार मई को हुई। वहीं इस बारे में जानकारी मिलने के बाद जैसलमेर पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए तनोट ताने में केस दर्ज कर लिया और जांच में जुट गई। वहीं एक और वीडियो भी सामने आया है, जिसमें इसी तरह से दौसा के पास एक व्यक्ति के साथ अश्लील हरकतें करते हुए वीडियो बनाई गई है। इसमें देखा जा सकता है कि आरोपी ने ही कार रोक कर व्यक्ति को बुलाया और उसके साथ महिला ने अश्लील हरकतें की। हालांकि यह वीडियो धुंधला था, जिस वजह से पुलिस घटना की जांच कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved