
ग्राहक को देने आई थी, किसके लिए काम करती थी, तलाश कर रही पुलिस
इन्दौर। खजराना पुलिस (Khajrana Police) ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाली एक शातिर महिला को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो लाख की ब्राउन शुगर जब्त की है, वहीं उसके साथियों की तलाश की जा रही है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है, वह किसके लिए काम करती थी।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से मिली थी कि एक महिला वैलोसिटी टाकीज के पास ब्राउन शुगर (Brown sugar) लेकर खड़ी है और किसी ग्राहक का इंतजार कर रही है। उस पर खजराना पुलिस की खुफिया पार्टी मौके पर पहुंची और उसने मौके से रूबीना उर्फ रानी निवासी अजयबाग कालोनी को पकड़ा और उसके कब्जे से 20 ग्राम ब्राउन शुगर (Brown sugar) कीमत 2 लाख रुपए की जब्त की। पुलिस को पूछताछ के दौरान हालांकि महिला ने कोई खास बात नहीं बताई है। पुलिस को शक है कि इससे कुछ और लोग भी जुड़े हैं, जो मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े हैं। यह भी उल्लेखनीय है कि खजराना क्षेत्र में मादक पदार्थ की तस्करी धड़ल्ले से चल रही है। स्मैक, गांजा पीने वालों को भी पिछले दिनों पकडक़र पुलिस के हवाले किया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved