img-fluid

महिला पर्यवेक्षिका रिश्वत लेते गिरफ्तार

August 19, 2020

लातेहार|बालूमाथ थाना क्षेत्र में निगरानी की टीम ने रिश्वत लेते हुए बाल विकास परियोजना की महिला पर्यवेक्षिका लीला कुमारी को गिरफ्तार कर लिया । आरोपी पर्यवेक्षिका एक आंगनबाड़ी सेविका से मानदेय दिलवाने के नाम पर 10 हजार रुपए रिश्वत ले रही थी।

जानकारी के अनुसार महिला पर्यवेक्षिका ने एक सेविका से मानदेय भुगतान के लिए 20000 रिश्वत की मांग की थी। आंगनबाड़ी सेविका ने पहले दो क़िस्त में पांच- पाच हजार रुपए की भुगतान कर चुकी थी। उसके बाद पुनः 10000 और मांगने पर ही मानदेय भुगतान करने की बात कही गई ।इसकी शिकायत आंगनबाड़ी सेविका के पति ने पलामू एसीबी से की।उसके बाद एक टीम गठित कर बुधवार को बाल विकास कार्यालय में निगरानी की टीम पहुंची और सेविका को 10000 देकर पर्यवेक्षिका के पास भेजा। पर्यवेक्षिका ने जैसे ही पैसे लिए वैसे ही निगरानी की टीम वहां पहुंची और उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने के बाद लीला कुमारी को अपने साथ लेकर पलामू चली गई।

Share:

  • फार्म हाउस में चल रहा था जुआं, 25 लाख रुपये के साथ 17 जुआरी गिरफ्तार

    Wed Aug 19 , 2020
    जबलपुर। मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर के बरगी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक फार्म हाउस में बीती रात दबिश देकर क्राइम ब्रांच और पुलिस की संयुक्त टीम ने जुआं खेलते 17 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 25 लाख रुपये से अधिक की नगदी बरामद की है। बरगी थाने के नगर पुलिस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved