img-fluid

चंबल नदी में महिला की लाश मिली, मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

January 19, 2024

इंदौर। चंबल नदी में एक महिला की लाश मिली। उसके शरीर पर चोट के निशान भी हैं। उसके मायके वालों का आरोप है कि उसकी हत्या कर नदी में फेंका गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। गौतमपुरा पुलिस ने बताया कि चंबल नदी में कविता पति नरेंद्र माली की लाश मिली। उसके शरीर के कुछ हिस्सों में चोट के निशान भी मिले हैं। उधर, कविता के भाई का कहना है कि कविता की शादी 6 साल पहले नरेंद्र से हुई थी। शादी के बाद से ही उसे प्रताडि़त किया जाता था। पुलिस को इसकी शिकायत की थी।

पुलिस ने काउंसलिंग कर दोनों पक्षों को समझाया और साथ रहने की सलाह दी, लेकिन पति नरेंद्र की प्रताडऩाएं कम नहीं हुईं। कल ही कविता ने फोन लगाकर कहा था कि मुझे बचा लो, ये मेरी जान ले लेगा और उसके कुछ घंटों बाद कविता के भाई को उसकी मौत की खबर मिली। कविता के भाई ने आरोप लगाया कि पति नरेंद्र ने उसे मारकर फेंका है। उधर, पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक पड़ताल में नदी में कूदकर आत्महत्या करने का मामला लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। कविता और नरेंद्र का एक मासूम बेटा है।

Share:

  • बिहार में फिर होगी BJP-JDU की दोस्ती? नीतीश कुमार के लिए दरबाजे बंद

    Fri Jan 19 , 2024
    पटना (Patna)। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2023) को लेकर भाजपा को हराने के लिए सभी दल एक हो रहे हैं, लेकिन सीट शेयर के चलते इंडिया गठबंधन (india alliance) में भी दरार पड़ती नजर आ रही है। यही कारण है कि अब बिहार में आने वाले समय में बीजेपी-जेडीयू की पुरानी दोस्ती देखने को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved