
इंदौर। चंबल नदी में एक महिला की लाश मिली। उसके शरीर पर चोट के निशान भी हैं। उसके मायके वालों का आरोप है कि उसकी हत्या कर नदी में फेंका गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। गौतमपुरा पुलिस ने बताया कि चंबल नदी में कविता पति नरेंद्र माली की लाश मिली। उसके शरीर के कुछ हिस्सों में चोट के निशान भी मिले हैं। उधर, कविता के भाई का कहना है कि कविता की शादी 6 साल पहले नरेंद्र से हुई थी। शादी के बाद से ही उसे प्रताडि़त किया जाता था। पुलिस को इसकी शिकायत की थी।
पुलिस ने काउंसलिंग कर दोनों पक्षों को समझाया और साथ रहने की सलाह दी, लेकिन पति नरेंद्र की प्रताडऩाएं कम नहीं हुईं। कल ही कविता ने फोन लगाकर कहा था कि मुझे बचा लो, ये मेरी जान ले लेगा और उसके कुछ घंटों बाद कविता के भाई को उसकी मौत की खबर मिली। कविता के भाई ने आरोप लगाया कि पति नरेंद्र ने उसे मारकर फेंका है। उधर, पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक पड़ताल में नदी में कूदकर आत्महत्या करने का मामला लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। कविता और नरेंद्र का एक मासूम बेटा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved