
नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Khadge) ने कहा कि अपने समर्पण और शक्ति से (With their Dedication and Strength) महिलाएं देश और समाज को नया आकार दे रहीं हैं (Women are giving New Shape to the Country and Society) । उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दीं ।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर लिखा, “जागो, उठो और शिक्षित बनो। परंपराओं को तोड़ो। आजाद हो जाओ। लैंगिक समानता से ही देश में बदलाव शुरू होता है। महिलाएं अपनी बुद्धि, समर्पण और शक्ति के माध्यम से समाज को नया आकार देने वाली शक्तिशाली एजेंट हैं । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025 की शुभकामनाएं।”
वहीं, सांसद राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, “महिलाएं हमारे समाज की रीढ़ हैं। उनकी ताकत और आवाज हमारे देश के भविष्य को आकार देती है। इस अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर, मैं आपके साथ और आपके लिए खड़ा हूं – हर बाधा को तोड़ने के लिए प्रतिबद्ध हूं जब तक कि हर महिला अपने भाग्य को आकार देने, हर सपने को पाने और अधिक ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए स्वतंत्र न हो जाए। महिला दिवस की शुभकामनाएं।”
प्रियंका गांधी ने एक्स पर लिखा, “देश भर की हमारी सभी बहनों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। आजादी की लड़ाई से लेकर देश के निर्माण तक- महिलाओं ने हर क्षेत्र में हमेशा बढ़-चढ़कर भागीदारी की है और अपनी शक्तिशाली नेतृत्व क्षमता को साबित किया है। आज महिलाओं की भूमिका और भागीदारी को और ज्यादा बढ़ाने की जरूरत है। महिलाएं जितनी ज्यादा आगे आएंगी, देश उतना ही सशक्त और सुंदर बनेगा।”
दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने एक्स पर लिखा, “दिल्ली की सभी महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई। आज दिल्ली की सभी महिलाएं अपने फोन को ताक कर इंतजार कर रही हैं कि 2,500 बैंक में जमा होने का मैसेज उनके फोन पर कब आएगा।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved