img-fluid

महिलाएं स्टॉक मार्केट में धड़ल्ले से लगा रही हैं पैसा, इस रिपोर्ट में हुआ खुलासा

August 12, 2025

डेस्क: शेयर बाजार (Stock Market) में महिला निवेशकों (Female Investors) की संख्या में इजाफा हुआ है. महिला इंवेस्टर्स की संख्या देश के लगभग सभी राज्यों (State) में बढ़ी हैं. जहां एक ओर युवा निवेशकों ने मार्केट से थोड़ा मुंह मोड़ा है. वहीं, दूसरी ओर महिलाओं ने इस सेक्टर में भी अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के डेटा के मुताबिक, जून 2025 देश के कई राज्यों में स्टॉक मार्केट में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है. कुल यूनीक इंवेस्टर्स रजिस्ट्रेशन के मामले में टॉप पांच राज्यों में महाराष्ट्र (Maharashtra) सबसे ऊपर है, जहां महिलाओं की हिस्सेदारी 28.4 प्रतिशत है, जो फाइनेंशियल ईयर 2023 में 25.6 प्रतिशत थी.


रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्यों में फीमेल इंवेस्टर्स की पार्टिसिपेशन लगातार बढ़ रही है. 30 साल से कम उम्र के इंवेस्टर्स की हिस्सेदारी मार्च 2024 में 40 प्रतिशत से घटकर मार्च 2025 तक 39.5 प्रतिशत और जून 2025 में 39 प्रतिशत हो गई. गुजरात दूसरे नंबर पर है, जहां फीमेल इंवेस्टर्स की पार्टिसिपेशन फाइनेंशियल ईयर 2023 में 26.6 प्रतिशत से बढ़कर जून 2025 में 27.8 प्रतिशत हो गई.

उत्तर प्रदेश, जो देश में दूसरा सबसे बड़ा इंवेस्टर बेस रखता है, जेंडर रिप्रेजेंटेशन में पीछे है. रिपोर्ट के मुताबिक, यहाँ फीमेल इंवेस्टर्स की हिस्सेदारी सिर्फ 18.7 प्रतिशत है, जो नेशनल एवरेज 24.5 प्रतिशत से काफी कम है, हालाँकि ये फाइनेंशियल ईयर 2023 के 16.9 प्रतिशत से काफी इम्प्रूवमेंट दिखाता है.

Share:

  • कर्नाटक के मंत्री केएन राजन्ना मंत्रिमंडल से बर्खास्त, राहुल गांधी के कहने पर निकाले गए

    Tue Aug 12 , 2025
    नई दिल्‍ली । कर्नाटक (Karnataka) के सहकारिता मंत्री केएन राजन्ना (Minister KN Rajanna) को सोमवार को मंत्रिमंडल से बर्खास्त (Dismissed from cabinet) कर दिया गया। खास बात है कि राजन्ना को मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Chief Minister Siddaramaiah) का करीबी माना जाता था, लेकिन कहा जा रहा है कि वोट चोरी के मुद्दे पर कांग्रेस को ही […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved