img-fluid

बैग उडाने में पकड़ी गई महिलाएं जुलूस और धार्मिक क्रार्यक्रम में करती हैं वारदातें

February 03, 2025

इन्दौर। भंवरकुआं पुलिस ने बस से बैग उड़ाने वाली दो महिलाओं को कल पकड़ा था। इन महिलाओं का पुराना आपराधिक रिकार्ड भी निकला है। ये बस के अलावा जुलूस और धार्मिक कार्यक्रमों में भी चेन और मंगलसूत्र उड़ाती है। भंवरकुआं पुलिस ने कल भीमनगर की ममताबाई और आनंदनगर की सुमन शर्मा को गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने कुछ दिन पहले सिटी बस में एक महिला का बैग उड़ाया था, जिसमें तीन लाख के जेवर थे। पुलिस ने उनसे ये जेवर बरामद कर लिए है। वहीं पुलिस अब महिलाओं से अन्य घटनाओं में पूछताछ कर रही है। पुलिस को महिलाओं से कुछ और वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है।


पुलिस ने जब उनके आपराधिक रिकार्ड की जांच की तो पता चला है कि दोनों के खिलाफ पहले से शहर के अन्य थानों में चोरी और नकबजनी के केस दर्ज है। इन महिलाओं का एक गिरोह है, जो शहर के अलावा अन्य जिलों में भी वारदातें करने जाता है। यह भी पता चला है कि ये महिलाएं जुलूस, रैली और धार्मिक कार्यक्रमों जाती हंै और वहां भीड़ में महिलाओं की चेन उड़ा लेती है। बताते हैं कि ये पहले भी पकड़ी जा चुकी हंै और पुलिस उनसे चेन बरामद कर चुकी हंै। पुलिस का कहना है कि शहर में हुई कुछ और वारदातें भी महिलाओं ने कबूली हैं, माल बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। छह दिन में लूट, चाकूबाजी, बैग उड़ाने और कल तिलकनगर थाना क्षेत्र में घर में 14 लाख की चोरी में भी महिला नौकरानी पकड़ी गई है।

Share:

  • खजराना गणेश मंदिर में भी झोला एटीएम, 10 रुपए का सिक्का डालो और कपड़े का थैला पाओ

    Mon Feb 3 , 2025
    इंदौर। नगर निगम ने कुछ समय पूर्व छप्पन दुकान सहित अन्य क्षेत्रों में झोला एटीएम लगवाए, ताकि प्लास्टिक की थैलियों का इस्तेमाल बंद हो सके। इसी कड़ी में अभी प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर परिसर में भी झोला एटीएम की मशीनें लगाई गई है, जिसमें 10 रुपए का सिक्का डालने पर कपड़े की थैली मिलेगी। नगर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved