img-fluid

हत्या, ड्रग्स और बम फेंकने तक में पकड़ाईं महिलाएं

December 18, 2023

इन्दौर। शहर (City) में अब महिलाएं भी हर तरह के अपराधों में उतर गई हैं। इस साल पुलिस ने हत्या, लूट, ड्रग्स तस्करी और यहां तक कि बम फेंकने के मामले में भी एक महिला को गिरफ्तार किया है। जो यह बताता है कि शहर में अब अपराधों में महिलाओं की भूमिका बढ़ रही है।


अपराधों पर नियंत्रण के लिए शहर में दो साल पहले पुलिस (Police) कमिश्नरी लागू की गई थी, लेकिन इसका कोई विशेष असर देखने को नहीं मिल रहा है, वहीं अब यह देखने में आ रहा है कि महिलाएं भी बड़ी संख्या में अपराधों में पकड़ी जा रही हैं। इस साल विजयनगर और कनाडिय़ा क्षेत्र में हुई दो हत्याओं में दो महिलाएं पकड़ाईं। इसके अलावा कुछ दिन पहले एरोड्रम थाना क्षेत्र में एक महिला और उसके पति ने दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया था। ड्रग्स की बात करें तो इस साल क्राइम ब्रांच ने एक दर्जन से अधिक महिला पैडलरों को गिरफ्तार किया है। इसके कुछ माह पहले धार्मिक स्थल पर बम फेंकने के मामले में भी एक युवती पकड़ी गई थी। इसके अलावा सायबर फ्रॉड और एडवाइजरी के मामलों में भी इस साल एक दर्जन महिलाएं पकड़ी गई हैं। इसके अलावा पिछले सप्ताह की बात करें तो जूनी इंदौर और कनाडिय़ा थाना क्षेत्र में चोरी में महिलाएं सामने आई हैं, वहीं पलासिया में तीन दिन पहले पुलिस ने एक महिला को पकड़ा है, जिसने पति को झूठे केस में फंसाने के लिए फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाकर उसके खिलाफ अप्राकृतिक कृत्य और दहेज का केस दर्ज करवा दिया था। इसके अलावा चोरी और लूट में भी इस साल महिलाएं पकड़ी गई हैं,। जो यह बताता है कि अब महिलाएं हर तरह के अपराध कर रही हैं।

Share:

  • 72 मीटर चौड़ा होगा नए शास्त्री ब्रिज का स्पान

    Mon Dec 18 , 2023
    इंदौर। शहर के मुख्य रेलवे स्टेशन (main railway station) रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत शास्त्री ब्रिज (Shastri Bridge) की जगह बनने वाले नए ब्रिज का स्पान (मध्य भाग) 72 मीटर चौड़ा होगा। इतना चौड़ा स्पान इसलिए रखा जा रहा है, ताकि भविष्य में इंदौर में अतिरिक्त रेल लाइन बिछाई जा सकें और प्लेटफॉर्म सीधे किए जा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved