img-fluid

सराफा में सक्रिय कई राज्यों की महिला गैंग… हर साल कई वारदातें

June 01, 2025

  • कल फिर सराफा में सोने की अंगुठी चुराते एक महिला हुई कैद, फुटेज से तलाश

इन्दौर। सराफा में पिछले कुछ वर्षों से लगातार ग्राहक बनाकर आई महिलाएं वारदातों को अंजाम दे रही है। बताते हैं कि कई राज्यों के महिला गिरोह यहां सक्रिय है। कल फिर एक वारदात हुई और महिला अंगुठी चुराते कैद हो गई, अब फुटेज के आधार पर उसकी तलाश की जा रही है। कल सराफा में कपूर ज्वेलर्स के यहां एक महिला ग्राहक बनकर पहुंची और फिर सैल्समैन का ध्यान भटकाकर उसने एक सोने की अंगूठी चुरा ली। बाद में बिना सामान लेकर वहां से चली गई, लेकिन रात में स्टॉक मिलने पर अंगूठी कम मिली तो दुकान के सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो वह महिला अंगूठी चुराते कैद हो गई थी। इसके बाद व्यापारी थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज करवाई।


अब पुलिस फुटेज के आधार पर महिला की तलाश कर रही है। सराफा में पिछले कुछ वर्षों से लगातार महिला गिरोह सक्रिय हैं, हालांकि ये त्यौहारों के दौरान ज्यादा वारदातें करता है। हर साल आधा दर्जन से अधिक वारदातें सामने आती हैं। कुछ मामलों में पुलिस ने फुटेज से दिल्ली, नासिक, यूपी, राजगढ-ब्यावरा, देवास सहित कई राज्यों के महिला गैंग को पकड़ा भी है। कुछ गैग को टैक्सी कार लेकर यहां पहुची थी। वहीं कई मामलों में पुलिस अभी तक गिरोह को नहीं पकड़ सकी है। कल फिर एक वारदात हो गई। एक वारदात में तो महिलाएं रिक् शा से यहां पहुची थी और रिक्शा से बस स्टैंड तक गई थी, लेकिन ये महिलाएं पुलिस के हाथ नहीं आ सकी है।

Share:

  • शामली : ट्रैक पर रखा था 10 फीट लंबा पाइप, बिछाए पत्थर, पायलट की सूझबूझ से टला रेल हादसा...

    Sun Jun 1 , 2025
    शामली. दिल्ली-सहारनपुर (Delhi-Saharanpur) पैसेंजर ट्रेन (Passenger Train) को पलटाने (overturn) की कोशिश की गई है. शरारती तत्वों ने रेलवे ट्रैक (railway track) पर करीब 10 फीट लंबा लोहे का पाइप (10 feet long pipe) रख दिया था. ट्रैक पर भी पत्थर बिछा दिए थे. हालांकि, लोको पायलट की सूझबूझ के चलते बड़ा हादसा टल गया. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved