img-fluid

बिहार में महिलाओं की हो गई मौज, सितंबर से मिलेंगे 10 हजार रुपये; CM नीतीश का बड़ा ऐलान

August 29, 2025

पटना। बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने राज्य (State) के प्रत्येक परिवार की एक महिला को अपनी पसंद का रोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता (Financial Assistance) प्रदान करने हेतु एक योजना शुरू करने की घोषणा की। सीएम नीतीश ने कहा कि इस संबंध में एक प्रस्ताव को आज हुई मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी दी गई। हमारी सरकार ने आज कैबिनेट की बैठक में महिलाओं के रोजगार के लिए एक नई योजना ’मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ (Chief Minister Women Employment Scheme) की स्वीकृति दी है। इस योजना का मुख्य लक्ष्य राज्य के सभी परिवारों की एक महिला को उनकी पसंद का रोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता देना है।


रोजगार के लिए महिलाओं को मिलेगी आर्थिक मदद-

  1. ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ के तहत आर्थिक सहायता के रूप में सभी परिवारों की एक महिला को अपनी पसंद के रोजगार हेतु 10 हजार रुपये की राशि प्रथम किस्त के रूप में दी जाएगी।
  2. इच्छुक महिलाओं से आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी। इसकी पूरी व्यवस्था एवं प्रक्रिया का निर्धारण ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा किया जाएगा एवं इसके लिए नगर विकास एवं आवास विभाग का भी आवश्यकतानुसार सहयोग लिया जाएगा।
  3. सितंबर 2025 से ही महिलाओं के बैंक खाते में राशि को ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
  4. महिलाओं द्वारा रोजगार शुरू करने के 6 माह के बाद आकलन करते हुए दो लाख रुपये तक की अतिरिक्त सहायता आवश्यकतानुसार दी जा सकेगी।
  5. राज्य में गांवों से लेकर शहर तक महिलाओं के उत्पादों की बिक्री के लिए हाट बाजार विकसित किए जाएंगे।

सीएम ने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि इस योजना के क्रियान्वयन से न सिर्फ महिलाओं की स्थिति और ज्यादा मजबूत होगी बल्कि राज्य के अंदर ही रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे तथा मजबूरी में लोगों को रोजगार के लिए राज्य से बाहर नहीं जाना पड़ेगा।’’

Share:

  • जापान में PM मोदी बोले- "भारत और चीन का साथ काम करना वैश्विक अर्थव्यवस्था में स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण"

    Fri Aug 29 , 2025
    टोक्यो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को जापान (Japan) में भारत (India) और चीन (China) के बदलते रिश्तों (Changing Relations) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा कि भारत और चीन का साथ मिलकर काम करना वैश्विक आर्थिक व्यवस्था (Global Economic System) में स्थिरता लाने के लिए महत्वपूर्ण […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved