img-fluid

ठाकरे गुट की महिला नेता को ठाणे में शिंदे गुट के कार्यकर्ताओं ने पीटा

June 17, 2023

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे में एक बार फिर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट के शिवसैनिकों ने ठाकरे गुट की महिला कार्यकर्ता से बुरी तरह मारपीट की है. पीड़ित महिला कार्यकर्ता ने बाबा साहेब आंबेडकर की मूर्ति पर आखिरी में माल्यार्पण कराने पर सवाल उठाए थे. पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसे कार्यक्रम में धोखे से बुलाया गया और फिर इस तरह की हरकत को अंजाम दिया गया है. यह घटना कलवा के मनीषा नगर में शुक्रवार की देर रात आयोजित कार्यक्रम के दौरान का है. आरोप है कि इस कार्यक्रम के दौरान ठाकरे गुट की महिला पदाधिकारी और सोशल मीडिया के प्रदेश समन्वयक अयोध्या पॉल पर पहले स्याही फेंकी गई और फिर दुर्व्यवहार किया गया.

पीड़िता ने आरोप लगाया कि शिंदे गट के लोगों ने उसे घसीटा और मारपीट भी की. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में उन्हें साजिश के तहत बुलाया गया था. कहा कि कलवा के मनीषा नगर में अहिल्या देवी होल्कर की जयंती पर ठाकरे गुट की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में शिवसेना नेता सुषमा अंधारे और सांसद राजन विचारे, जिला अध्यक्ष केदार दिघे के साथ उन्हें भी आमंत्रित किया गया था.


आरोप है कि इस कार्यक्रम में महापुरुषों की फोटो पर माल्यार्पण के क्रम में बाबा साहेब आंबेडकर की फोटो पर सबसे आखिर में माल्यार्पण किया गया. यह देखकर अयोध्या पॉल ने आपत्ति की. इससे नाराज शिवसैनिकों ने पहले उनके ऊपर स्याही फेंकी ओर फिर उनके साथ मारपीट की. इस घटना की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं. इसमें साफ तौर पर देखा जा सकता ळे कि बड़ी संख्या में लोग ठाकरे गुट की पदाधिकारी अयोध्या पॉल पर हमला कर रहे हैं. पीड़िता ने बताया कि उन्हें तो बाद में समझ में आया कि इस कार्यक्रम में ठाकरे गुट का कोई भी पदाधिकारी मौजूद नहीं था. इससे उन्हें साजिश की बू आने लगी थी.

जब उन्होंने स्थानीय ठाकरे समूह की महिला पदाधिकारियों से बात की तो पता चला कि यह कार्यक्रम ही उन्हें बेइज्जत करने के लिए आयोजित किया गया था. कार्यक्रम का आयोजन एक पूर्व निर्धारित साजिश के तहत किया गया था. पूरा प्रकरण समझ में आने के बाद अयोध्या पॉल ने कलवा थाने में जाकर पुलिस को लिखित शिकायत दी है. उधर, इसकी जानकारी मिलने पर शिंदे गुट के कार्यकर्ता भी थाने पहुंच गए और हंगामा करने लगे. हालांकि पुलिस ने सूझबूझ से दोनों पक्ष के लोगों को हटाया. अब पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है.

Share:

  • ‘BJP ने भारत की 'तस्वीर' के साथ 'तकदीर' को भी बदला’, जेपी नड्डा ने मोदी सरकार की गिनाई उपलब्धियां

    Sat Jun 17 , 2023
    त्रिपुरा। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी की सरकार की तारीफ की। उन्होंने कहा कि पिछले नौ साल में 74 हवाईअड्डे बनाए गए हैं। वहीं, उत्तर पूर्व में सात और हवाईअड्डे बनाए जा रहे हैं। बता दें, नड्डा त्रिपुरा के अगरला में मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के मौके पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved