img-fluid

कोरोना वायरस के खिलाफ यहां की महिलाएं घंटों लाइन में लगकर कर रहीं ‘कोरोना माई’ की पूजा

May 18, 2021


नई दिल्ली : वाराणसी और कुशीनगर के गांवों में महिलाएं अब कोरोना वायरस के खिलाफ अपने रोष को कम करने और लोगों को मरने से बचाने के लिए ‘कोरोना माई’ की पूजा करने लगी हैं. कुशीनगर जिले में रविवार को महिलाएं ‘कोरोना माई’ की पूजा (Worship) करने के लिए कतार में लगी दिखीं. वाराणसी में घाटों पर सामूहिक रूप से महिलाएं पूजा-अर्चना करने और कोरोना माई को खुश करने के लिए जुट रही हैं.

कोरोना वायरस को रोकने के लिए प्रार्थना
कुशीनगर की सुरीली देवी ने कहा कि वे 21 दिनों तक कोरोना माई को खुश करने के लिए प्रार्थना करेंगी और उन्हें विश्वास था कि इससे महामारी(Epidemic) कम हो जाएगी. यह पूछे जाने पर कि घातक वायरस की जांच के लिए उन्हें यह आध्यात्मिक तरीका किसने सुझाया, उन्होंने कहा, ‘कई पंडितों ने कहा है कि हमें कोरोना वायरस को रोकने के लिए प्रार्थना करनी चाहिए.’



पूजा करने के लिए घंटों कतार में लगीं महिलाएं
उन्होंने कहा कि सभी को विश्वास था कि दुआ काम करेगी और उनके गांवों से कोरोना दूर हो जाएगा. पूजा करने के लिए घंटों कतार में लगीं महिलाएं सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन नहीं कर रही हैं. एक अन्य भक्त ईश्वरी ने कहा, ‘जब हम कोरोना माई की प्रार्थना कर रहे हैं, तो किसी और चीज की जरूरत नहीं है. ‘कोरोना माई’ हमें आशीर्वाद देंगी और लोगों को ठीक करेंगी.

Share:

  • भारत में खुलेगा Gold Exchange! SEBI ने बनाया ये प्लान, सोना खरीदने वालों को होंगे ये फायदे

    Tue May 18 , 2021
    नई दिल्ली। अब आप शेयर बाजार (Share Market) पर गोल्ड में भी कारोबार कर सकेंगे। यानी शेयरों की तरह गोल्ड की भी ट्रेडिंग (Gold Trading) की जा सकेगी। साथ ही सोने की फिजिकल डिलीवरी भी होगी यानी कि सोना भी खरीदा जा सकता है। बहुत जल्द आपके पास गोल्ड में कारोबार का ये विकल्प आ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved