img-fluid

नोएडा में पहली बार महिला पुलिसकर्मी ट्रैफिक नियंत्रित करती दिखेंगी

July 25, 2020

उत्तर प्रदेश का शो विंडो कहे जाना वाला जिला गौतमबुद्ध नगर के दो मुख्य शहर नोएडा व ग्रेटर नोएडा की ट्रैफिक का संचालन अब महिलाशक्ति के हाथो में दी गई है। यातायात विभाग ने पहली बार नोएडा में ट्रैफिक पीक आवर में सड़कों पर महिला पुलिसकर्मी को उतारा है। शुरुआती दौर में छह महिला ट्राफिककर्मियों को मैदान में उतारा है, धीरे धीरे संख्या बढ़ाई जाएगी।

अपर पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक) राजेश एस ने शनिवार को बताया कि लॉकडाउन पीरियड के दौरान छह महिला पुलिस कर्मियों को ट्रैफिक नियंत्रण की ट्रेनिंग दी गई थी जिसमें से चार पुलिसकर्मी अरुणा, संगीता, प्रियंका और अक्षिता को अभी नोएडा में ट्रैफिक के पीक आवर में ट्रैफिक कंट्रोल की जिम्मेदारी दी गई है। इनकी ड्यूटी सुबह 3-4 घंटे और शाम को 3-4 घंटे लगाई जाती है, इस समय में ज्यादा कुछ सीखने को मिलता है। इसको ध्यान में रखते हुए यह व्यवस्था बनाई गई है। दो महिला पुलिसकर्मी नीलम और अंसुम अभी मेडिकल छुट्टी में हैं, जब वो वापस आ जाएंगी तो उन्हें भी जिम्मेदारी दी जाएगी। राजेश एस ने बताया कि इससे पहले जिला में महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मी ऑफिस में काम किया करती थीं, लेकिन अब महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए महिलाओं की तैनाती चौराहों पर की गई है।

Share:

  • लीजेंड्स शतरंज टूर्नामेंट में आनंद को मिली लगातार चौथी हार

    Sat Jul 25 , 2020
    नई दिल्ली। पांच बार के विश्व चैंपियन भारतीय ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद को लीजेंड्स टूर्नामेंट में लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा है। इस टूर्नामेंट के चौथे दौर में उन्हें नीदरलैंड्स के अनीश गिरी ने मात दी। शुक्रवार रात को खेले गए इस मैच के पहले गेम में आनंद को 82 चालों के बाद ड्रॉ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved