
संत नगर। प्रसिद्ध कथा वाचक तथा वेदांत दार्शनिक संत आसाराम बापू यौन शोषण के मामले में विगत 10 वर्षों से जोधपुर जेल में बंद है लेकिन उनके साधकों में कोई कमी नहीं आई है। रविवार को विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिलाओं ने संत आशाराम बापू के समर्थन में एक पैदल रैली निकाली। रैली में भोपाल की सैकड़ों महिलाएं सम्मिलित हुई महिलाओं की मांग थी कि संत आसाराम बापू को निर्दोष रिहा किया जाए। महिला उत्थान मंडल भोपाल की प्रवक्ता प्रवीणा गर्ग ने बताया कि 8 मार्च को विश्व महिला दिवस मनाया जाएगा जिस के उपलक्ष में यह रैली निकालकर महिलाओं ने आसाराम बापू के समर्थन में नारे लगाए। उन्होंने यह भी कहा कि संत आशाराम बापू को झूठे केस में फँसाया गया है उन्हें कई तरह से प्रताडि़त किया गया है उन पर लगाया गया आरोप बिलकुल झूठा है। आज तक बापूजी को जमानत या पैरोल भी नहीं दी गई है यह अन्याय की पराकाष्ठा है।महिलाओं की यह रैली भोपाल के हमीदिया हॉस्पिटल से शुरू हुई जो कि कर्फ्यू वाली माता मंदिर, रेतघाट, कमला पार्क होते हुए शीतल दास की बगिया में समाप्त हुई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved