img-fluid

महिलाओं को 2500 रुपये पर CM रेखा से मिलेंगी आतिशी, पत्र लिख मांगा वक्त

February 22, 2025

नई दिल्ली: महिला समृद्धि योजना को लेकर आम आदमी पार्टी बीजेपी पर लगातार सवाल उठा रही है. दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को लिखा पत्र 23 फरवरी को आतिशी ने AAP विधायक दल के साथ मिलने का समय मांगा है. 2500 रुपए प्रतिमाह महिलाओं को देने से जुड़ी योजना को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने की मांग की. प्रधानमंत्री के वादे के बावजूद पहली कैबिनेट में यह योजना पास नहीं की गई.


मोदी जी ने कहा था कि पहली कैबिनेट की बैठक में महिलाओं को ₹2500 प्रति माह की योजना पास होगी. नड्डा जी ने कहा था कि पहली कैबिनेट की बैठक में महिलाओं को ₹2500 प्रति माह की योजना पास होगी. पहली कैबिनेट के बाद जब एक रिपोर्टर ने पूछा कि स्कीम क्यों नहीं पास हुई, तो सीएम ने कहा कि यह कौन होते हैं हमें बताने वाले?

वहीं दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के महिलाओं को स्थायी लाभ देने की दिशा में काम कर रही है. उन्होंने कहा कि हमें महिलाओं को ये राशि एक या दो महीने में देकर बंद नहीं करना है, ऐसे में इस कदम के लिए दृढ़ता से काम किया जा रहा है. सीएम ने कहा कि महिलाओं को 8 मार्च महिला दिवस के दिन इसका लाभ मिलेगा और उनके अकाउंट में 2500 रुपये की राशि को ट्रांसफर किया जाएगा.

Share:

  • ढाका में पत्नी के सामने BNP नेता की पीट-पीटकर हत्या, हैवानों ने आंखें भी निकालीं

    Sat Feb 22 , 2025
    ढाका। बांग्लादेश के ढाका में बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी नेता मोहम्मद बाबुल मिया की प्रतिद्वंदियों ने पत्नी के सामने पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोपियों ने उसे डंडों और एसएस पाइपों से पीटा। उसकी दोनों आंखें तक निकाल दीं। हत्या के बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है। बांग्लादेशी मीडिया के अनुसार, मोहम्मद बाबुल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved