img-fluid

Women’s cricket : भारत ने इंग्लैंड को पहले वनडे में 7 विकेट से हराया

September 19, 2022

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women’s cricket team) ने इंग्लैंड (England) को पहले वनडे (1st ODI) में सात विकेट से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने डेविडसन रिचर्ड्स (50*) की बदौलत 227/7 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में भारत ने स्मृति मंधाना (91) की शानदार पारी की बदौलत 44.2 ओवर्स में मैच जीत लिया।


पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 21 रनों पर ही दो विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद डेनिले वायट (43) और रिचर्ड्स (50*) ने अच्छी पारियां खेलीं। सोफी एकलस्टन (31) ने भी अहम योगदान दिया। स्कोर का पीछा करते हुए भारत ने तीन रन पर ही शफाली वर्मा का विकेट गंवा दिया था। हालांकि, स्मृति (91) और हरमनप्रीत कौर (74*) ने शानदार पारियां खेलते हुए भारत को जीत दिलाई।

पहला विकेट जल्दी गिर जाने के बाद यास्तिका भाटिया ने स्मृति के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 96 रनों की अहम साझेदारी की। भाटिया ने 47 गेंदों में 50 रनों की तेज पारी खेली जिसमें आठ चौके और एक छक्का शामिल रहे। यह भाटिया के वनडे करियर का चौथा अर्धशतक है। वनडे क्रिकेट में अब वह 28.25 की औसत के साथ 452 रन बना चुकी हैं।

भारत की दिग्गज तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने 10 ओवर में दो मेडन सहित केवल 20 रन खर्च किए और एक विकेट भी अपने नाम किया। वनडे क्रिकेट में उनके नाम 21.98 की औसत के साथ 253 विकेट हो चुके हैं। ऑफ-स्पिनर दीप्ति शर्मा ने 33 रन देकर दो विकेट लिए। वह वनडे में लगभग 30 की औसत के साथ 89 विकेट ले चुकी हैं। चार अन्य गेंदबाजों ने एक-एक विकेट लिए थे।

Share:

  • प्रत्यक्ष कर संग्रह 30 फीसदी बढ़कर 8.36 लाख करोड़ रुपये रहा

    Mon Sep 19 , 2022
    – पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 6,42,287 करोड़ रुपये रहा था नई दिल्ली। आर्थिक मोर्चे (economic front) पर सरकार के लिए अच्छी खबर है। वित्त वर्ष 2022-23 (FY 2022-23) में प्रत्यक्ष कर संग्रह (direct tax collection) में 30 फीसदी का इजाफा (30 percent increase) हुआ है। अग्रिम कर संग्रह बढ़ने से चालू […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved