
नई दिल्ली. आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (Women’s Day) के मौके पर देश और दुनिया (World) समाज में महिलाओं (Women) के योगदान को नमन कर रहे हैं। इस मौके पर राष्ट्रपति (President) द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) ने भी शुभकामनाएं दीं। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने भी महिलाओं को नमन किया। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर साझा पोस्ट में लिखा कि हम महिला दिवस के मौके पर नारी शक्ति को नमन करते हैं।
प्रधानमंत्री ने लिखा कि ‘हमारी सरकार हमेशा से नारी सशक्तिकरण की दिशा में काम करती रही है और ये हमारी योजनाओं में भी दिखाई देता है। आज जैसा कि मैंने वादा किया था कि मेरा सोशल मीडिया प्रोफाइल महिलाओं द्वारा संभाला जाएगा, जो आज विभिन्न क्षेत्रों में अपनी पहचान बना रही हैं।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved