img-fluid

महिला हॉकी : ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम की खराब शुरुआत, 4-2 से हारी पहला मैच

May 19, 2023

एडिलेड (Adelaide)। ऑस्ट्रेलिया दौरे (Australia tour) पर पहुंची भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian women’s hockey team) की शुरुआत अच्छी नहीं हुई है। एडिलेड में गुरुवार को खेले गए पहले मैच में भारतीय टीम (Indian team) को मेजबान ऑस्ट्रेलिया (Hosts Australia) ने 4-2 से हारा (lost 4–2) दिया। इस दौरे पर भारतीय टीम को पांच मैच खेलने हैं। इस मैच के बाद 20 और 21 मई को भारतीय टीम लगातार दो मुकाबले खेलेगी। इसके बाद, 25 और 27 मई को भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेलेगी।


आज के इस मैच के पहले क्वार्टर में दोनों टीमों की ओर से कोई गोल नहीं आया। दूसरे क्वार्टर में ऑस्ट्रेलिया की ओर से आइस्लिंग उतरी ने 21वें मिनट में पहला गोल किया। इसके बाद 27वें मिनट में ऑस्ट्रेलिया के लिए मैडी फिट्ज़पैट्रिक की ने गोल दागा और स्कोर 2-0 कर दिया। भारत के लिए पहला गोल 29वें मिनट में संगीता कुमारी ने किया। हाफ टाइम तक ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे रही।

तीसरे क्वार्टर में एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया टीम हावी रही। टीम के लिए 32वें मिनट में एलिस अर्नोट ने गोल कर स्कोर 3-1 कर दिया। इसके तुरंत बाद 35वें मिनट में कर्टनी शोनेल ने गोल कर ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से आगे कर दिया। भारत के लिए 40वें मिनट में शर्मिला देवी ने भारत के लिए दूसरा गोल किया। मैच का चौथा और अंतिम क्वार्टर गोल रहित समाप्त हो गया। हालांकि दोनों टीमें कई बार गोल करने के करीब पहुंचीं, लेकिन गोल नहीं कर पाईं। इस तरह यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने 4-2 से अपने नाम कर लिया।

Share:

  • IPL 2023 : धर्मशाला में आज पंजाब और राजस्थान रायल्स में भिड़ंत

    Fri May 19 , 2023
    धर्मशाला (Dharamshala)। धर्मशाला में शुक्रवार को पंजाब किंग्स इलेवन (Punjab Kings XI) अपने होम ग्राउंड में राजस्थान रायल्स (Rajasthan Royals ) के साथ अपना दूसरा मैच खेलेगी। धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम (Dharamshala Cricket Stadium) में होने वाले इस मैच को जीतने के लिए दोनों ही टीमें जोर लगाएंगी। हालांकि फिलहाल इन दोनों के प्लेआफ में पंहुचने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved