
डेस्क। यूएस ओपन (US Open) 2025 अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है, जिसमें 5 सितंबर को महिला सिंगल्स (Women’s Singles) के दोनों फाइनलिस्ट (Finalists) के नाम तय हो गए हैं, जिसमें वर्ल्ड नंबर-1 बेलारूस की खिलाड़ी आर्यना सबालेंका (Aryna Sabalenka) का सामना अमेरिका का खिलाड़ी और वर्ल्ड नंबर-8 रैंकिंग खिलाड़ी अमांडा अनिसिमोवा (Amanda Anisimova) से होगा। दोनों ही खिलाड़ियों का सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला, जिसमें सबालेंका ने जे. पेगुला को मात दी तो वहीं अनिसिमोवा ने नाओमी ओसाका को मात देने के साथ फाइनल में अपनी जगह को पक्का किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved