
शारजाह। महिला टी-20 चैलेंज 2020 सीजन का दूसरा मुकाबला गुरुवार को वेलोसिटी और ट्रेल्ब्लेजर्स के बीच खेला गया। इस एकतरफा मैच में ट्रेल्ब्लेजर्स ने वेलोसिटी को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करते वेलोसिटी की टीम 47 रन पर ढेर हो गई। 48 रन के आसान लक्ष्य को ट्रेल्ब्लेजर्स ने आठवें ओवर में पार कर आसान जीत दर्ज की।
वेलोसिटी ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। सोफी एक्लस्टोन की घातक गेंदबाजी के आगे वेलोसिटी के बल्लेबाज कुछ नहीं कर पाए और पूरी टीम 15.1 ओवर में मात्र 47 रन बनाकर आल आउट हो गई। वेलोसिटी के तीन बल्लेबाज ही दहाई के अंक के पार कर सके। शेफाली वर्मा ने सबसे अधिक 13 रन बनाए, जबकि शिखा पाण्डे ने 10 और कासपेरेक ने 11 रन बनाए। इसके अलावा तीन बल्लेबाज बिना खाता खोले पवैलियन लौट गए। ट्रेल्ब्लेजर्स की तरफ से सोफी एक्लस्टोन मात्र नौ रन देकर चार विकेट झटके। इसके अलावा झूलन गोस्वामी और राजेश्वरी गायकवाड़ को दो-दो तथा दिप्ती शर्मा को एक विकेट मिला।
48 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरे ट्रेल्ब्लेजर्स की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और पहला विकेट 12 रन के स्कोर पर गिर गया। कप्तान स्मृति मंधाना छह रन बनाकर आउट हो गई। इसके बाद सलामी बल्लेबाज डायना डोट्टिन ने रिचा घोष के साथ मिलकर अपनी टीम को 7.5 ओवर में जीत दिला दी। डेट्टिन ने 28 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 29 और रिचा ने 10 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 13 रन बनाए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved