img-fluid

Women’s T20 World Cup: भारतीय टीम आज करेगी अपने अभियान की शुरूआत, न्यूजीलैंड से होगा सामना

October 04, 2024

दुबई। आईसीसी महिला T20 विश्व कप 2024 (ICC Women’s T20 World Cup 2024) का आगाज हो गया है. बांग्लादेश (Bangladesh) में राजनीतिक अस्थ‍िर‍ता के कारण इस बड़े टूर्नामेंट बांग्लादेश (Bangladesh) से यूएई (UAE) में ट्रांसफर किया गया. भारतीय टीम (Indian team) अपने अभियान का आगाज आज (4 अक्टूबर) करेगी. शुरुआती मैच में उसका सामना न्यूजीलैंड टीम से है. भारतीय टीम की कमान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के हाथों में है. भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) का मुकाबला 6 अक्टूबर को होगा।

इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज से इतर भारतीय टीम के सामने सबसे बड़ा चैलेंज यह है कि वह पहली बार इस टूर्नामेंट को जीतने की कोश‍िश करेगी. भारतीय टीम इस बार टूर्नामेंट जीतने की फेवरेट टीम मानी जा रही है।


वर्ल्ड कप के उद्घाटन मैच में बांग्लादेश का सामना टूर्नामेंट की नई टीम स्कॉटलैंड से हुआ. ग्रुप ए और ग्रुप बी में विभाजित कुल दस टीमें नौवें महिला टी20 विश्व कप में हिस्सा ले रही हैं. 18 दिनों में 23 मैच खेले जाएंगे और 20 अक्टूबर को फाइनल होगा, जिसके बाद टीम नई टी20 वर्ल्ड चैम्प‍ियन टीम मिलेगी।

महिला टी20 वर्ल्ड कप की पहली व‍िजेता टीम इंग्लैंड बनी थी, जिसने 2009 में यह ख‍िताब जीता था. वहीं ऑस्ट्रेल‍िया ने 2010, 2012, 2014, 2018, 2020, 2023 में सबसे ज्यादा बार टी20 वर्ल्ड कप का खि‍ताब जीता था. वहीं वेस्टइंडीज ने 2016 में ख‍िताब जीता था. भारत का टी20 वर्ल्ड कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन साल 2020 में आया था, तब वह फाइनल में पहुंची थी. जहां ऑस्ट्रेल‍िया ने 85 रनों से रौंदा था.

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 ग्रुप
ग्रुप ए: ऑस्ट्रेलिया, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका
ग्रुप बी: बांग्लादेश, इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज

महिला टी20 वर्ल्ड कप भारत का शेड्यूल
भारत बनाम न्यूजीलैंड: 4 अक्टूबर, शाम 7:30 बजे
भारत बनाम पाकिस्तान: 6 अक्टूबर, 3:30 बजे
भारत बनाम श्रीलंका: 9 अक्टूबर, शाम 7:30 बजे
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: 13 अक्टूबर, शाम 7:30 बजे

भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा , जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, यास्तिका भाटिया (फिटनेस के अधीन), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल (फिटनेस के अधीन), सजना सजीवन

ट्रैवलिंग रिजर्व: उमा छेत्री ( विकेटकीपर), तनुजा कंवर, साइमा ठाकोर
नॉन ट्रैवल‍िंग र‍िजर्व : राघवी बिष्ठ, प्रिया मिश्रा

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मैचों का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. वहीं डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर मैचों का आनंद लिया जा सकेगा।

Share:

  • इजरायल ने बेरूत पर किए कई हवाई हमले, नसरल्लाह का उत्तराधिकारी हाशेम सफीदीन था तारगेट

    Fri Oct 4 , 2024
    नई दिल्‍ली । हिजबुल्लाह (Hezbollah) के खतरनाक कमांडर नसरल्लाह (Nasrallah) को मारने के बाद भी इजरायल (Israeli) चैन से नहीं बैठा है। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि बेरूत (Beirut) में हुए ताजा इजरायली हमले में हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर हाशेम सफीदीन (Hashem Safieddin) को निशाना बनाया गया। नसरल्लाह की मौत के बाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved