img-fluid

Women’s World Cup 2025 Points Table: 2 टीमें एलिमिनेट, अब इन 3 टीमों के बीच है एक स्पॉट के लिए लड़ाई

October 22, 2025

नई दिल्‍ली । भारत(India) और श्रीलंका(Sri Lanka) में वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025(Women’s Cricket World Cup 2025) खेला जा रहा है और अभी तक इन दोनों में से किसी टीम ने सेमीफाइनल का टिकट(semi-final ticket) नहीं कटाया है। यहां तक कि इनमें से कोई एक टीम ही टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर पाएगी, क्योंकि दो टीमें टूर्नामेंट के टॉप 4 की रेस से बाहर हो चुकी हैं, जबकि तीन टीमों ने सेमीफाइनल के लिए पहले ही क्वालीफाई कर लिया है। ऐसे में अब एक पायदान के लिए तीन टीमों में लड़ाई हो रही है, जिनमें दोनों मेजबान भारत और श्रीलंका भी शामिल हैं।


  • इस समय वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 की पॉइंट्स टेबल में साउथ अफ्रीका की टीम 10 अंकों के साथ शीर्ष पर है और टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। इसके बाद नंबर ऑस्ट्रेलिया का है, जो 9 अंक हासिल करके सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। इंग्लैंड के खाते में भी 9 अंक हैं और टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। चौथे नंबर पर भारतीय टीम है, जिसके खाते में सिर्फ चार अंक हैं, लेकिन टॉप 4 की रेस में बनी हुई है, क्योंकि अभी दो मुकाबले भारतीय टीम के बाकी हैं। यही हाल न्यूजीलैंड की टीम का भी है, लेकिन नेट रन रेट भारत का बेहतर है।

    छठे नंबर पर श्रीलंका की टीम है, जो 6 मैचों में 4 अंक हासिल कर चुकी है। एक और मुकाबला श्रीलंका का बाकी है, लेकिन उसे जीतकर भी सेमीफाइनल का टिकट नहीं मिलेगा, क्योंकि भारत और न्यूजीलैंड में से कोई एक टीम 8 अंकों तक भी पहुंच सकती है। अगर 6 अंकों पर क्वालीफिकेशन तय हुई तो फिर नेट रन रेट देखा जाएगा, जो श्रीलंका का अच्छा नहीं है। सातवें पायदान पर इस समय बांग्लादेश है, जो 2 अंक ही हासिल कर पाई है और टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। पाकिस्तान आठवें पायदान पर है। पाकिस्तान भी 2 अंक ही हासिल कर पाया है और टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है।

    Women’s World Cup 2025 Points Table Updated

    क्रंटीममैचजीतहारटाईनोट रिजल्टपॉइंट्सनेट रन रेट
    1साउथ अफ्रीका (Q)6510010+0.276
    2ऑस्ट्रेलिया (Q)541019+1.818
    3इंग्लैंड (Q)541019+1.490
    4भारत523004+0.526
    5न्यूजीलैंड512024-0.245
    6श्रीलंका613004-1.035
    7बांग्लादेश (E)615022-0.578
    8पाकिस्तान (E)604022-2.651

    Share:

  • केदारनाथ धाम के कपाट कल भैया दूज से हो जाएंगे बंद... 6 माह तक होगी शीतकालीन पूजा

    Wed Oct 22 , 2025
    देहरादून। केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) के कपाट भैया दूज (Bhai Dooj) पर 23 अक्टूबर 2025, बुधवार को सुबह 8:30 मिनट पर बंद होंगे। इससे पहले भगवान शिव की समाधि पूजा (Samadhi Puja of Lord Shiva) की जाएगी। बदरी-केदार मंदिर समिति द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुबह समाधि पूजा के बाद विधि-विधान से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved