img-fluid

महिला विश्व कप : न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 71 रन से हराया

March 27, 2022

क्राइस्टचर्च। न्यूजीलैंड (New Zealand) ने आईसीसी महिला एकदिवसीय विश्व कप (ICC Women’s ODI World Cup) के 26वें मैच में पाकिस्तान (Pakistan) को 71 रनों से हरा दिया।

इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी करना का निमंत्रण दिया। न्यूजीलैंड ने सूजी बेट्स (126) के बेहतरीन शतकीय पारी की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट पर 265 रन बनाए। बेट्स के अलावा कैटी मार्टिन ने नाबाद 30, ब्रूक हॉलीडे ने 29, अमेलिया केर ने 24 व मैडी ग्रीन ने 23 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से निदा दार ने 3 व अनाम अमीन, फातिमा सना और नासरा संधू ने 1-1 विकेट लिया।

जवाब में पाकिस्तानी टीम 50 ओवरों में 9 विकेट पर 194 रन ही बना सकी। पाकिस्तान के लिए निदा दार ने बेहतरीन अर्धशतक लगाते हुए 50 रन बनाए। दार के अलावा कप्तान बिस्माह महरूफ ने 38 व मुनिबा अली ने 29 रन बनाए।

न्यूजीलैंड की तरफ से हन्नाह रोव ने 5, प्रांसेस मकाय ने 2 और रोजमेरी मेयर व अमेलिया केर ने 1-1 विकेट लिया। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • स्विस ओपन : सेमीफाइनल में पहुंचे श्रीकांत, विश्व के तीसरे नंबर के खिलाड़ी को दी शिकस्त

    Sun Mar 27 , 2022
    बासेल। भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी (Indian star badminton player) किदांबी श्रीकांत (Kidambi Srikanth) ने विश्व के तीसरे नंबर डेनमार्क के दूसरे वरीयता प्राप्त एंडर्स एंटोनसेन (Anders Antonsen) को तीन गेम के कड़े मुकाबले में हराकर स्विस ओपन के सेमीफाइनल (Swiss Open semi-finals) में प्रवेश किया। किदांबी ने एंटोनसेन 79 मिनट तक चले मुकाबले में 21-19, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved