
डेस्क। अभिनेता विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। एक्टर फिल्म (Movies) के प्रमोशन (Promotion) में जुटे हुए हैं। इस दौरान एक्टर ने अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए बताया कि वो पीआर में भी काफी पैसा (Money) खर्च कर चुके हैं। साथ ही उन्होंने डिजाइनर कपड़ों (Designer Clothing) के महंगे रेंट को लेकर भी बात की।
एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के पोडकॉस्ट में पहुंचे विक्रांत मैसी ने पीआर को लेकर बात करते हुए ये स्वीकार किया कि मैंने पीआर करने की कोशिश की है और महंगे डिजाइनर कपड़े भी पहने हैं। अभिनेता ने कहा, “ऐसा नहीं है कि मैंने पीआर की कोशिश नहीं की, मैंने 4-5 महीने तक कोशिश की। मैंने पार्टियों में जाना शुरू किया, मैंने कपड़े किराए पर लेना शुरू किया, जो बहुत महंगे हैं। उन कपड़ों को एक बार पहनने में ही बहुत पैसे खर्च होते हैं। अपने शुरुआती दिनों में मैंने लाइमलाइट में आने के काफी मेहनत की और बहुत पैसा भी खर्च किया। क्योंकि मुझे लगता था कि बॉलीवुड में काम पाने के लिए यही एक तरीका है।”
विक्रांत ने बताया कि डिजाइनर कपड़े काफी महंगे होते थे। एक किराए के डिजाइनर आउटफिट की कीमत उन्हें लगभग 50 से 60 हजार रुपये पड़ती थी। वह भी केवल एक बार के लिए। एक पुराने वाकये का जिक्र करते हुए एक्टर ने कहा कि मेरी पत्नी जो उस समय मेरी गर्लफ्रेंड थीं। वो अक्सर कहती थीं आखिर तुम ये क्यों पहनते हो।एक दिन में 50-60 हजार रुपये वो भी एक इवेंट के। तुम सिर्फ 4-5 घंटे तक डिजाइनर की पोशाक पहनते हो। यह हमारे पूरे महीने का खर्च है।
एक्टर ने डिजाइनर कपड़ों के बारे में कहा कि डिजाइनर आउटफिट में मुझे खुद जैसा महसूस नहीं होता था। मैंने उन आउटफिट को पहनने की कोशिश की, लेकिन मजा नहीं आया। फिर मुझे एहसास हुआ कि यह मेरे बस की बात नहीं है। इन पार्टियों में जाना, बेहद महंगे कपड़ों को पहनना, मैं बहुत सचेत था। पूरे समय मैं ऐसा ही सोचता था कि यह गंदा न हो क्योंकि मुझे ये कपड़े वापस करने हैं। ये एक बड़े डिजाइनर के हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved