img-fluid

हवा बंगला से राऊ फोरलेन का काम लेटलतीफी से, गिट्टी-मुरम दे रहे हैं हादसों को न्यौता

January 07, 2023

रात के समय अंधेरा होने से दोपहिया वाहन चालक हो रहे हैं दुर्घटना का शिकार
इन्दौर।  हवा बंगला से राऊ फोरलेन सडक़ निर्माण में शुरू से ही लेतलाली चल रही है। अभी एक और का मार्ग ही पूरा किया गया है। निर्माण सामग्री खुले में पड़ी रहने से गिट्टी मूरम लोगों को आवागमन में परेशान कर रहे हैं। कल रात भी एक दोपहिया वाहन चालक यहां पड़े गिट्टी के ढेर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।


लोक निर्माण विभाग हवा बंगला से राऊ तक फोरलेन सडक़ का निर्माण तकरीब सालभर पहले शुरू किया था, लेकिन इस सडक़ में लेटलतीफी शुरू से रही। लोनिवि को पहले यहां पर सैकड़ों की संख्या में बिजली के खंभे हटाने के कारण काम में देरी हुई। फिर अतिक्रमण और पेड़ हटाने की जद्दोजहद रही। अब एक तरफ का टूलेन मार्ग जैसे तैसे तैयार हुआ है, लेकिन एक पूरा हिस्सा अभी भी निर्माणाधीन है। इसके लिए कहीं कहीं सडक़ का बेस तैयार किया गया है। अब इस व्यस्ततम मार्ग पर यातायात का आवागमन भी बड़ी मुसीबत बना हुआ है। आए दिन यहां पर वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं। कल रात में दो बाइक सवार गिट्टी-मूरम के कारण गाड़ी फिसल गथई और घायल हो गए।
इस मार्ग पर निर्माण के दौरान संकेतक लगाए गए थे। दुर्घटना ना हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाता है। अब फिर से संकेतक लगाने का काम शुरू किया जा रहा है। तीन महीने में काम को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।
मजहर हनीफ, एसडीओ, लो.नि.वि.

Share:

  • मेहमान ज्यादा, कुर्सियां हैं कम, पहले आओ- पहले पाओ का रहेगा फार्मूला

    Sat Jan 7 , 2023
    सभी की चाहत मोदी जी से मिलना और उनको सुनना…मंच के साथ मुख्य हॉल में 2200 कुर्सियां लगाईं, दो अन्य हॉल में स्क्रीन लगाकर भी बैठाएंगे अतिथियों को इंदौर।  इस बार का प्रवासी भारतीय सम्मेलन (Pravasi Bharatiya Sammelan) अत्यंत सफल साबित हो रहा है, क्योंकि यह पहला मौका है जब साढ़े 3 हजार से अधिक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved