img-fluid

फील्ड पर रहकर काम कराना है: निगमायुक्त

November 14, 2025

  • बैठक में निगमायुक्त ने सभी संबंधितों को कार्यों में सुधार लाने दी चेतावनी

जबलपुर। निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार द्वारा सभी अपर आयुक्त, उपायुक्त, विभागीय प्रमुखों के साथ नगर निगम के सभी इंजीनियरों के साथ बैठक कर विभागीय कार्यों की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने गौशाला, गार्डन, पीएम आवास योजना, स्वच्छता, राजस्व, सीएम हेल्प लाइन आदि कार्यों की समीक्षा की और सभी संबंधितों को कार्यों में सुधार लाने की चेतावरी देते हुए फील्ड पर रहने और व्यवस्थित कार्य कराने के निर्देश दिये।



निगमायुक्त ने सभी अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि जो रोटीन के कार्य चल रहे हैं, उसको बिना प्रभावित किये हुए सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों और राजस्व वसूली अभियान को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर कार्यवाही सुनिश्चित करें। इन दोनों कार्यों में किसी प्रकार की कोई लापरवाही कतई बर्दास्त नहीं की जायेगी। बैठक के दौरान निगमायुक्त ने विशेषकर उद्यान विभाग और गौशाला के रखरखाव व्यवस्था को बहुत बेहतर ढंग से मजबूत करने और पारदर्शी बनाने के सख्त निर्देश देते हुए संबंधित अधिकारियों को अंतिम चेतावनी दी है। इसके साथ-साथ सभी इंजीनियरों को भी हिदायत देते हुए कहा है कि सिटी ब्यूटीफिकेशन के अलावा शहर को साफ-स्वच्छ और सुन्दर ढंग से व्यवस्थित रखने की जिम्मेदारी आप सबकी है। आप सभी इंजीनियर्स भी अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण करें और एक दूसरे से समन्वय बनाकर कार्यों को सम्पादित करें, एक दूसरे पर टालामटोली न करें। उन्होंने बैठक में सभी अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि शहर के सभी गार्डन, डिवाइडर और चौराहों को भी व्यवस्थित करने की दिशा में कार्य करें।

Share:

  • एक हफ्ते में निकला द गर्लफ्रेंड का दम, नहीं चला रश्मिका मंदाना का जादू

    Fri Nov 14 , 2025
    मुंबई: साउथ फिल्म इंडस्ट्री (South Film Industry) में पिछले कुछ सालों में जिन कलाकारों ने शानदार अभिनय कर दर्शकों के दिल में जगह बनाई है उसमें से एक नाम रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) का भी है. एक्ट्रेस ने अपने करियर में कम समय में ही बड़ा नाम कमाया है. पिछले कुछ सालों में देखा जाए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved