
देहरादून: उत्तरकाशी के सिक्लियर में सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने के लिए सुरंग में पाइप डालने का काम पूरा हो चुका है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ताज़ा बयान में यह जानकारी दी. वही सुरंग के आसपास हलचल काफी तेज हो गई है. बताया जा रहा है कि 41 एंबुलेंस को तैनात कर दिया गया है.
एनडीआरएफ सहित बचाव कार्य में लगी तमाम एजेंसियां और स्वास्थ्य विभाग का हमला अलर्ट मोड पर आ गया है. मजदूरों को बाहर निकालने की खुशखबरी किसी भी वक्त आ सकती है. बताया जा रहा है कि ड्रिलिंग का काम पूरी तरह से रोक दिया गया है और सुरंग के जिस स्थान पर मजदूर फंसे हैं वहां भी किसी भी वक्त बचाव कर्मी पहुंच सकते हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved