
इंदौर। सुभाष मार्ग की सौ फीट चौड़ी सडक़ के लिए दूसरी बार नपती और निशान लगाने की कार्रवाई आखिरकार नगर निगम ने पूरी कर ली है। 445 से ज्यादा मकान, दुकानों के हिस्से बाधक हैं। अब इन्हें नोटिस देने की तैयारी है। सुभाष मार्ग की सडक़ को लेकर वहां के रहवासियों से लेकर दुकानदार तक चौड़ाई कम करने की मांग को लेकर नेताओं से लेकर निगम अफसरों के पास चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन सडक़ की चौड़ाई को लेकर कोई समझौता नहीं हो रहा है।
वहीं कई क्षेत्रों में गलत सेंटर लाइन बिछाने की शिकायतों के चलते निगम ने पूरे सुभाष मार्ग की नपती का काम दूसरी बार फिर शुरू करवाया था। नगर निगम मुख्यालय से लेकर जिंसी तक निगम की टीम ने दोबारा नपती की थी और इस बार डिजिटल तरीके से नपती का काम पूरा किया गया है, ताकि किसी प्रकार के विवाद की स्थिति में रिकार्ड सुरक्षित रहे। अधिकारियों के मुताबिक नपती का काम पूरा कर लिया गया है और अब नोटिस देने का काम शुरू होगा। नगर निगम क्षेत्र में फिलहाल तोडफ़ोड़ नहीं करेगा और रहवासियों से ही अपील की जाएगी कि अपने बाधक खुद हटा लें।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved