img-fluid

मालवा मिल से पाटनीपुरा पुल के कॉलम बनाने का काम तेजी से

May 01, 2025

  • एक साल की समयावधि, लेकिन 6 माह में ही बनाने का दावा

इंदौर। मालवा मिल से पाटनीपुरा जाने वाले मार्ग पर वर्षों पुराने पुल को तोडक़र नया बनाने का काम पिछले एक माह से चल रहा है। अब तक वहां एक कॉलम पूरी तरह बना लिया गया है, जबकि दो का और काम चल रहा है। निगम अफसरों का दावा है कि 6 माह में पुल को तैयार करने की कोशिश जारी है। वर्तमान में मालवा मिल से पाटनीपुरा जाने वाला मार्ग पूरी तरह बंद है और वैकल्पिक मार्गों से वाहन चालक जैसे-तैसे गुजर पा रहे हैं, लेकिन उन स्थानों पर सडक़ के आसपास कब्जों के कारण फजीहत हो रही है।

पूर्व में निगम की टीमों ने वैकल्पिक मार्गों से कब्जे हटाने का अभियान शुरू किया था, लेकिन उसके बावजूद क्षेत्रीय व्यापारी फिर थोड़े दिनों में फुटपाथ घेरकर दुकानें लगाने लगे। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक पुल का काम तेजी से चल रहा है। बीती 1 अप्रैल को इसकी शुरुआत हुई थी। एक माह में लाइनें शिफ्ट करने से लेकर वहां एक कॉलम पूरी तरह तैयार कर लिया गया है, जबकि दो कॉलम और बनाए जाएंगे। ठेका लेने वाली फर्म ने एक साल का समय मांगा था, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि 6 माह में पुल को पूरा कराने का लक्ष्य रखा गया है।


क्षेत्रीय दुकानदारों की स्थिति खराब… ग्राहकी हुई खत्म
मालवा मिल से पाटनीपुरा रोड पूरी तरह बंद होने के चलते उक्त क्षेत्र पर यातायात बिलकुल कम नजर आ रहा है। आसपास के रहवासी और गली-कूचों से निकलने वाले लोग दोपहिया वाहनों से आते-जाते नजर आते हैं। इस क्षेत्र में मालवा मिल से पाटनीपुरा तक दोनों छोर पर सैकड़ों दुकानें हैं और यातायात बंद होने के कारण दुकानदारों की स्थिति खराब है। ग्राहकी नहीं होने से कई दुकानदार परेशान हैं।

Share:

  • आंधी-तूफान से 100 स्थानों पर गिरे पेड़, सुबह से हटाने में जुटी टीमें

    Thu May 1 , 2025
    रेवती रेंज में शेड उड़ा, वार्ड 33 में कई जगह सबसे ज्यादा पेड़ गिरे, कई उद्यानों और सरकारी कार्यालय परिसर में भी उखड़े पेड़ इंदौर। कल शाम तेज हवा-आंधी के चलते शहरभर में कई स्थानों पर पेड़ गिरे, बिजली गुल हो गई। कुछ घंटों में पेड़ गिरने का आंकड़ा सौ शिकायतों तक पहुंच गया था। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved