img-fluid

बर्फानीधाम से एलआईजी को जोडऩे वाली सडक़ का काम शुरू

June 10, 2025

  • रहवासियों ने खुद हटाई बाधाएं, अब 60 फीट चौड़ी सडक़ बनेगी
  • जल्द ही निगम आयोजित करेगा सडक़ का भूमिपूजन कार्यक्रम

इंदौर। नगर निगम द्वारा कल से बर्फानीधाम क्षेत्र में 60 फीट चौड़ी सडक़ बनाने का काम शुरू कर दिया गया। यह सडक़ एलआईजी चौराहे के आसपास के हिस्सों तक बनेगी और इससे बीआरटीएस पर यातायात का दबाव कम होगा। सडक़ के लिए मालवीय नगर के रहवासियों ने पहले ही अपनी बाधाएं हटा ली थीं। कल वहां पुरानी सडक़ खोदने का काम शुरू हुआ। नगर निगम द्वारा मास्टर प्लान में प्रावधान की गई सडक़ केंद्र सरकार की सहायता निधि से बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए चयनित की गई सडक़ कहीं पर चौड़ाई को लेकर लोगों के विरोध का शिकार हो रही है तो कहीं पर सडक़ निर्माण में इतनी ज्यादा बाधाएं हैं कि नगर निगम उन बाधाओं को दूर नहीं कर पा रहा है। ऐसी स्थिति में नगर निगम द्वारा तीन सडक़ों का चयन इस प्रोजेक्ट में निर्माण के लिए किया गया था। उनमें से अधिकांश में काम शुरू नहीं हो पा रहा है।

इस सडक़ के लिए सबसे ज्यादा बाधाएं मालवीय नगर की गली नंबर 2 में क्षेेत्र में थीं। वहां करीब 150 से ज्यादा छोटी-बड़ी बाधाएं थीं। निगम ने नपती और निशान लगाने के बाद रहवासियों को कहा था कि अपने स्तर पर ही बाधक मकान-दुकानों के हिस्से हटा लें। कई दिनों तक रहवासियों ने अपने स्तर पर तोडफ़ोड़ का अभियान चलाया और लगाए गए निशान के आधार पर बाधाएं हटा लीं। अफसरों का कहना है कि बर्फानीधाम से सडक़ मालवीय नगर होते हुए एलआईजी चौराहे तक 60 फीट चौड़ी बनाई जाएगी। वहां रहने वाले प्रभावित परिवारों को निगम द्वारा विभिन्न मल्टियों में लाटरी निकालकर फ्लैट आवंटित किए जाएंगे। उक्त सडक़ के निर्माण से वाहन चालकों को बड़ा और एक नया मार्ग मिल जाएगा, जिससे बीआरटीएस पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा और बर्फानीधाम से ही वाहन चालक सीधे एलआईजी तक पहुंच सकेंगे।


40 परिवारों को देंगे फ्लैट
इस सडक़ की चौड़ाई में जो बाधक निर्माण थे वह नागरिकों द्वारा स्वयं ही अपनी इच्छा से हटा लिए गए हैं। नगर निगम द्वारा इस सडक़ से प्रभावित 40 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित किए गए फ्लैट लॉटरी के माध्यम से दिए जाएंगे। यह फ्लैट देने के लिए लॉटरी प्रक्रिया भी अगले कुछ दिनों में ही आयोजित करने की तैयारी की जा रही है।

60 फीट चौड़ी होगी सडक़
इस सडक़ की चौड़ाई 60 फीट है। इस सडक़ के निर्माण पर 7 करोड़ रुपए खर्च होंगे। अभी इस सडक़ की चौड़ाई करीब 10 फीट है। ऐसे में नई सडक़ बन जाने से भरपूर चौड़ाई हो जाएगी और उससे वाहनों का आना-जाना आसान हो सकेगा। इस सडक़ के कार्य को आकार देने के लिए कल शाम वहां पर खुदाई का कार्य शुरू कर दिया गया है। अब एक-दो दिन में नगर निगम द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर इस सडक़ के निर्माण का भूमिपूजन किया जाएगा, फिर यह काम गति पकड़ेगा।

Share:

  • पुराने सिटी बस स्टॉप तोडऩा शुरू, 200 नए डिजीटल बनेंगे

    Tue Jun 10 , 2025
    इंदौर। सिटी बसों की शुरुआत के समय शहर में जो बस स्टॉप बनाए गए थे वे अब पुराने हो गए हैं, उनकी जगह नगर निगम ने 600 नए बस स्टॉप बनाने की योजना तैयार की है और अभी पहले चरण में 200 डिजीटल बस स्टॉप निर्मित होंगे, जिसके चलते पुराने बस स्टॉपों को तोडऩे की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved